
Location: Bhavnathpur
वंशीधर नगर (नगर उंटारी)-बिशुनपुरा मुख्य मार्ग पर स्थित कधवान गांव के पास एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन की रफ्तार अधिक थी, जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा और सीधा सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से जा भिड़ा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि गनीमत रही कि वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। दुर्घटना के कारण कुछ समय के लिए मार्ग पर आवागमन भी प्रभावित हुआ। बिजली खंभे को भी नुकसान पहुंचा है, जिससे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो सकती है।