Location: Garhwa
गढ़वा — वित्तीय सेवा विभाग (DFS), वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित “आपकी पूंजी आपका अधिकार” अभियान के तहत जिले में अनक्लेम्ड डिपॉज़िट के निस्तारण और जन-जागरूकता को लेकर शुक्रवार, 05 दिसंबर 2025 को एक जिला स्तरीय विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर प्रातः 10:30 बजे से एपीएफएसडी उत्सव गार्डन, कचहरी रोड, नवादा मोड़, गढ़वा में होगा। शिविर का शुभारंभ उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी दिनेश यादव द्वारा किया जाएगा।
बैंकों के प्रतिनिधि देंगे खातों की विस्तृत जानकारी
शिविर में जिले के विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे, जो लोगों को उनके निष्क्रिय/अनुपयोगी बैंक खाते, सावधि जमा (एफडी), पीपीएफ तथा अन्य योजनाओं से संबंधित अनक्लेम्ड राशि की स्थिति बताएंगे। साथ ही इन खातों से धनराशि प्राप्त करने की प्रक्रिया की जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी।
लंबे समय से निष्क्रिय खातों पर ध्यान दें: जिला बैंक प्रबंधक
अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक सत्यदेव कुमार रंजन ने कहा कि लोगों का अपने पुराने खातों एवं अव्यवहारित जमा राशियों के प्रति जागरूक रहना जरूरी है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि वे अपने पुराने बैंक खाते या मृतक परिजनों के खातों से संबंधित दस्तावेज लेकर शिविर में अवश्य पहुंचें और योजना का लाभ उठाएं।
पारदर्शिता और जनता के अधिकार को मजबूती
शिविर का उद्देश्य जिले में वित्तीय पारदर्शिता को बढ़ावा देना है, ताकि लोगों की पूंजी पुनः सक्रिय वित्तीय प्रणाली में लौट सके। “आपकी पूंजी आपका अधिकार” अभियान इसी सिद्धांत पर आधारित है कि जनता की मेहनत की कमाई सुरक्षित रूप से उसके पास वापस पहुंचे।
![]()











