Location: Meral
मेराल पूर्वाराटोला के श्मशान घाट पर किए गए अस्थाई अतिक्रमण हटाने गए प्रशासन पर अतिक्रमणकारियों ने तू तू मैं मैं करते अचानक लाठी डंडे एवं पत्थरों से हमला कर दिया इस घटना में सीओ यशवंत नायक तथा स्थानीय मुखिया रामसागर महतो बाल बाल बच गए।
पत्थर बाजी में जेसीबी का शीशा टूट गया बाद में भारी संख्या में पुलिस बल की उपस्थिति में अतिक्रमण को हटाकर उस जमीन पर मिट्टी भराई तथा सड़क निर्माण कराया गया। इस मामले में मुखिया तथा दर्जनों ग्रामीणों द्वारा सीओ को आवेदन देकर सरकारी भूमि का अतिक्रमण मुक्त कराने के दौरान पत्थर बाजी कर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने तथा मुखिया तथा अन्य लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए जान से मारने की धमकी देने के साथ-साथ जेसीबी मशीन को एक लाख रुपए का क्षती पहचाने को लेकर कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया गया। ग्रामीणों के आवेदन को संलग्न करते हुए इस मामले में सीओ द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है। आवेदन में श्रवण महतो उसकी पत्नी पुष्पा देवी, जयप्रकाश महतो उसकी पत्नी सोना देवी, लगसरिता देवी, राम कुमार महतो उसकी पत्नी आशा देवी, नरेश महतो उसकी पत्नी कलावति देवी, केदार नाथ महतो एवं संगीता देवी को आरोपी बनाया गया है। खबर लिखे जाने तक प्राथमिक दर्ज करने का प्रक्रिया चल रहा था।
मेरी बात नहीं सुनी गई : श्रवण महतो
अतिक्रमण हटाने गए प्रशासन का विरोध करने वाले श्रमण महतो ने कहा कि मेरी बात नहीं सुनी गई। सीओ साहब को फरवरी में ही अपने दादा के समय का बंदोबस्त की गई जमीन की मापी करने का आवेदन दिया था, परंतु आज तक मेरी जमीन का मापी नहीं किया गया। उल्टा विरोध के बाद भी जबरन मेरी जमीन पर बुलडोजर चलाया गया है।
सरकारी जमीन की मापी कर कर हटाया गया है अतिक्रमण : सीओ
सीओ यशवंत नायक ने बताया कि ग्रामीणों के आवेदन के बाद तिथि निर्धारित कर बुधवार को सरकारी जमीन की मापी कराकर अतिक्रमण हटाया गया है। अतिक्रमण किए गए लोगों द्वारा जनप्रतिनिधि तथा पदाधिकारीयों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए पत्थर बाजी किया गया है इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाना में आवेदन दे दिया गया है।