
Location: पलामू
हुसैनाबाद बीआरसी सुरक्षा गार्ड की हत्या में शामिल चार आरोपी गिरफ्तार
मेदिनीनगर। पलामू पुलिस ने हुसैनाबाद में बीआरसी सुरक्षा गार्ड की हत्या मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रशिक्षु आईपीएस राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दिनांक-17/18.03.2025 की रात्रि में बीआरसी हुसैनाबाद में कार्यरत रात्रि प्रहरी रामदेव ठाकुर उर्फ सीताराम की हत्या अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा बी०आर०सी० कार्यालय भवन के छत पर कर दिया गया था। इस संबंध में में हुसैनाबाद थाना कांड सं0-63/2025, दिनांक-18.03.2025, धारा-103(1) भारतीय न्याय संहिता दर्ज किया गया था। कांड के त्वरित अनुसंधान एवं उदभेदन हेतू अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, हुसैनाबाद के नेतृत्व में एक एस०आई०टी० का गठन किया गया था। कांड उद्भेदन हेतू गठित एस०आई०टी० के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर सिंचाई विभाग नहर कॉलोनी में रहने वाले योगेन्द्र डोम को पूछताछ हेतू हुसैनाबाद थाना लाया गया था। पूछताछ के कम में योगेन्द्र डोम के द्वारा अपराध को स्वीकार करते हुये बताया गया कि दिनांक-15.03.2025 की रात्रि में अपने बहनोई सनोज डोम, साथी सोनू डोम एवं बिगू डोम के साथ मिलकर दो साइकिल की चोरी किये थे। चोरी करते समय इन्हे रात्रि प्रहरी रामदेव ठाकुर उर्फ सीताराम के द्वारा देख लिया गया था जिसकारण अगले दिन शाम करीब 07:00 बजे रामदेव ठाकुर उर्फ सीताराम के द्वारा इन्हे बोला गया था कि जो साइकिल चोरी किये है उसे लाकर रख दे नही तो सबको जेल भेजवा देंगे। तब ये चारो साथी मिलकर योजना बनाये कि रात्रि प्रहरी के द्वारा इन्हे चोरी करते हुये देख लिया गया है इसलिये उसे ठिकाना लगाना होगा नहीं तो वह फंसा देगा। तब इनके बनाये प्लान के अनुसार दिनांक-17.03.2025 को रात्रि में सनोज डोम, बिगू डोम और सोनू डोम के द्वारा बी०आर०सी० कार्यालय भवन के छत पर सोये रात्रि प्रहरी रामदेव ठाकुर को बलुआ और बांस की लाठी से मारकर हत्या कर दिया गया। कांड के त्वरित अनुसंधान एवं उदभेदन हेतू गठित एस०आई०टी० के द्वारा कांड में प्रयुक्त बलुआ तथा कांड से पुर्व चोरी गये दोनो साइकिल को अभियुक्तों की निशानदेही पर बरामद किया गया है।गिरफ्तारी आरोपियों में 1.सनोज डोम, उम्र-28 वर्ष, पिता-मनोज डोम, सा०-भजनिया,थाना-मोहम्मदगंज,2. सोनु डोम, उम्र-20 वर्ष, पिता-तुलसी डोम, सा०-पाण्डेय करमा,थाना-माली,जिला-औरंगाबाद, बिहार।3. बिगू डोम, उम्र 48 वर्ष, पिता-रामप्यारी डोम, सा०-महुअरी, थाना-हुसैनाबाद, जिला-पलामू 4. योगेन्द्र डोम, उम्र-28 वर्ष, पिता स्व० दरबारी डोम, सा०-महुअरी, थाना-हुसैनाबाद, जिला-पलामू का नाम शामिल है। हुसैनाबाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी
मोहम्मद याकुब, प्रशिक्षु आईपीएस दिव्यांश शुक्ल,हुसैनाबाद थाना थाना प्रभारी, सोनू कुमार चौधरी, एसआई मुकेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी मोहम्मदगंज थाना,धर्मवीर यादव, लठेया पिकेट प्रभारी,अफजल अंसारी, हैदरनगर थाना,रमन यादव, हुसैनाबाद थाना शामिल थे।