
Location: Meral
मेराल (गढ़वा)। प्रखंड अंतर्गत सोहबरिया गांव में शनिवार को वीरांगना फूलन देवी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि डॉ. लालमोहन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर, फीता काटकर एवं बॉल को हिट कर किया।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. लालमोहन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देता है। उन्होंने कहा कि खेल शारीरिक और मानसिक मजबूती के साथ अनुशासन की सीख भी देता है। भाजपा शासनकाल में खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए पंचायत स्तर पर कमल क्लब का गठन कर प्रोत्साहन राशि दी गई थी, परंतु वर्तमान सरकार खिलाड़ियों की उपेक्षा कर रही है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल कुमार चौधरी ने की। उन्होंने बताया कि तेनार पंचायत के सभी 13 वार्डों के खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में भाग लेंगे। संचालन प्रभु चौधरी ने किया।
उद्घाटन मैच वार्ड नंबर 6 और वार्ड नंबर 10 के बीच खेला गया, जिसमें वार्ड नंबर 6 ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच का खिताब सरवन चौधरी को मिला।
इस मौके पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रितेश चौबे, युवा मोर्चा उत्तरी मंडल अध्यक्ष रामाकांत गुप्ता, रूपू महतो, धनंजय चौधरी, वीरेंद्र चौधरी, संतोष चौधरी, रमेश कुमार, मनोज कुमार, पप्पू कुमार, अशोक कुमार, आशीष कुमार ठाकुर, महेंद्र, ललन, सोनू, सचिन, देवेंद्र सहित कई गणमान्य लोग एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन: आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में फीता काटते मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य।