Location: Shree banshidhar nagar
बंशीधर नगर सेफ्टी टैंक के गैस रिसाव से उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोलझिकी के आधा दर्जन बच्चों को बेहोश होने के मामले में पुलिस ने प्रधानाध्यापक राजकुमार रजक के आवेदन पर इम्तेयाज अंसारी पिता हबीब अंसारी के विरुद्ध मामला दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई है।
बताते चलें कि गत शुक्रवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोलझिकी के बगल में इम्तेयाज अंसारी के द्वारा अपने सेफ्टी टैंक का ढक्कन खोल कर मशीन से गंदा पानी बहाया जा रहा था, जिसके गैस से विद्यालय के आधा दर्जन बच्चे बेहोश हो गए थे, साथ ही 8-10 बच्चे उल्टी करने लगे थे। सूचना मिलने पर अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सुचित्रा कुमारी तत्काल मेडिकल टीम के साथ विद्यालय पहुंच बच्चों का इलाज किया था। प्रधानाध्यापक ने थाना में दिए आवेदन में लिखा है कि गत 5 जुलाई को करीब 10:30 बजे विद्यालय के बगल में इम्तेयाज अंसारी के द्वारा अपने घर के शौचालय की सेफ्टी टैंक में मोटर लगाकर जहरीला पानी बहा दिया गया, जिसके गैस से विद्यालय के बच्चे, शिक्षक, रसोईया सभी असहज महसूस करने लगे, साथ ही सांस लेने में परेशानी होने लगी। कुछ बच्चे बेहोश हो गए, वहीं कुछ बच्चों को उल्टी होने लगी, कई बच्चों ने पेट व माथे में दर्द की शिकायत किया। तत्काल सभी बच्चों को विद्यालय परिसर से बाहर निकाल इसकी सूचना बीआरसी व उपायुक्त गढ़वा को दिया। मेडिकल टीम के द्वारा इलाज करने के बाद बच्चों की जान बची। इम्तेयाज अंसारी के द्वारा विद्यालय के बगल में मकान बनाकर विद्यालय के उपयोग में लाई जा रही सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर लिया गया है और बार-बार विद्यालय में समस्या उत्पन्न करता है। कई बार हमें जान माल की धमकी भी दे चुका है, जिसकी सूचना पूर्व में भी थाना को दिया जा चुका है।