
Location: Shree banshidhar nagar
श्री बंशीधर नगर। सगमा ग्राम में शिक्षा के प्रति समर्पण की अनूठी मिसाल कायम करते हुए बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल द्वारा प्रेरक शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गांव के पांच सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित कर उनके योगदान को सराहा गया।
कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रों से हुई, जिससे वातावरण में एक आध्यात्मिक शांति का संचार हुआ। संगोष्ठी में उपस्थित अभिभावकों ने कहा कि अंग्रेज़ी भाषा जहां वैश्विक अवसरों के द्वार खोलती है, वहीं हिन्दी और संस्कृत हमें हमारी संस्कृति से जोड़े रखती हैं।
विद्यालय के मार्गदर्शक बिरेन्द्र सिंह, निदेशक मनीष कुमार सिंह, मैनेजर युवराज सिंह और प्राचार्य रविश प्रजापति ने शॉल और स्मृति चिन्ह देकर रामाधार दुबे, हीरालाल यादव, अशोक साह, दिलीप कुमार यादव और विक्रम पासवान को सम्मानित किया।
इस अवसर पर शिक्षिका भावना ओझा, गार्गी जायसवाल, राजकुमार तथा नामांकन दल से पीयूष और उज्ज्वल भी उपस्थित रहे।