
Location: सगमा
सगमा,गढ़वा
उक्त कमिटी का गठन सगमा प्रखण्ड के चुनाव प्रवेक्षक सुदेश्वर राम के देख रही में सर्वसमित के माध्यम से प्रखण्ड के सभी पांचों पंचायत के लिए अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष के साथ अन्य पदों पर चयन किया गया ।
जिसमे कट्टर कला पंचायत में अध्यक्ष के रूप में मांडू बैठा सचिव राकेश पांडेय कोषाध्यक्ष कामेश्वर राम को बनाया गया जबकि सगमा पंचायत के लिए अध्यक्ष राजेश कुमार यादव सचिव के रूप में रमन भुइयां तथा कोषाध्यक्ष के लिए उमासंकर पासवान का नाम सामिल है इसी प्रकार सोनडिहा पंचायत में अध्यक्ष विजय यादव सचिव अजय राम कोषाध्यक्ष के लिए श्रीकांत यादव का नाम सामिल है बीरबल पंचायत में अध्यक्ष इकबाल अंसारी सचिव बिनोद यादव तथा कोषाध्यक्ष के रूप में लालमन प्रसाद यादव का नाम सामिल है वही घघरी पंचायत में अध्यक्ष राजेश्वर यादव सचिव धनंजय यादव तथा कोषाध्यक्ष के लिए अशोक कुशवाहा का नाम सामिल है पंचायत कमिटी गठन के बाद चुनाव प्रवेक्षक सुदेश्वर राम ने बताया की उक्त कमिटी का गठन पार्टी के लोगो द्वारा सर्वसमिति के आधार पर किया गया है