
Location: पलामू
मेदिनीनगर। पलामू प्रमंडल के उत्कृष्ट आवासीय विद्यालय संत मरियम में शिक्षा, संस्कार, समाज और सुरक्षा को लेकर संध्या में संस्कारशाला का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ पलामू पुलिस महानिरीक्षक सुनील भास्कर, विद्यालय चेयरमैन अविनाश देव, प्राचार्य कुमार आदर्श, उप प्राचार्य एस. बी. साहा ने दीप-प्रज्ज्वलित कर किया। उक्त विषयों पर बच्चों से वार्तालाप करने के लिए मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद पुलिस महानिरीक्षक श्री भास्कर ने शिक्षा व संस्कारों को ग्रहण करते हुए जीवन के शीर्ष स्तर तक पहुंचने का सूत्र दिया। उन्होंने अपने जीवन के संघर्ष के दौर को बताते हुए कहा कि अब समय बदल गया है, अब आप उन्नत प्रौद्योगिकी के साथ गुरुकुल पद्धति से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, तमाम व्यवस्थाएं हर तरह की सुविधाओं के साथ-साथ आपके पास देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए उत्कृष्ट शिक्षक एवं मार्गदर्शक हैं। वैसे आपको सिर्फ़ निरंतरता के साथ एकाग्र मन से अध्ययन करने की आवश्यकता है। आगे उन्होंने कहा कि ज़रूरी नहीं कि आप शिक्षा ग्रहण कर डॉक्टर, इंजीनियर या बड़े अधिकारी ही बनें, बल्कि बदलते दौर में करियर विकल्प अनगिनत हैं, आप किसी भी क्षेत्र में शीर्ष स्तर तक पहुंचकर समाज और देश की सेवा कर सकते हैं, जिसके लिए तमाम ज़िम्मेदारियों को अभी से ही अपने सपनों को पल्लवित करना होगा, ताकि समय आने पर आप अपने हौसलों की उड़ान भर सकें। मौके पर श्री भास्कर ने कई छात्रों से एक-एक कर वार्ता की, उनके सपनों को जाना और उन्हें मार्ग प्रशस्त किया।विद्यालय के चेयरमैन अविनाश देव ने पुलिस महानिरीक्षक को आभार प्रकट करते हुए कहा कि छात्रावासी बच्चे हमेशा किसी अधिकारी या वरिष्ठ व्यक्तित्व से मिलने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं, वैसे में सुनील सर का आना बच्चों के लिए काफी लाभप्रद हुआ। चेयरमैन ने महानिरीक्षक महोदय को कृतज्ञता व्यक्त करते हुए अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।उक्त मौके पर छात्रावास अधीक्षक उत्कर्ष देव, प्रवीण दुबे, विकास विश्वकर्मा, श्याम किशोर पांडेय, मेंटर्स एडुसर्व शैक्षणिक संस्थान के समस्त शिक्षक, विद्यालय के शिक्षक और सैकड़ों बच्चे मौजूद रहे।