Location: Shree banshidhar nagar
श्री बंशीधर नगर: प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी की अध्यक्षता में प्रखंड पंचायत समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिक्षा विभाग के बीइईओ को प्रखंड कार्यालय में बैठने का निर्देश दिया गया। स्वास्थ्य विभाग को स्वास्थ्य उपकेंद्र कोलझिकी में अनुपस्थित एएनएम के खिलाफ स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया गया।
सांसद प्रतिनिधि ने आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि ये केवल फोटो खींचने के लिए खोले जाते हैं, इसलिए इनकी सख्ती से निगरानी की जाए।
पेयजल और स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता ने ग्राम पंचायत गरबांध में 46 डिप बोरिंग योजनाओं की जानकारी दी, जिसमें 3 योजनाएं चालू हैं, जबकि अन्य बोरिंग सफल नहीं होने के कारण चालू नहीं हो पाईं। हसना बांध टोला में बिजली पहुंचाने का भी निर्देश दिया गया।
कल्याण विभाग के ऋण योजनाओं, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना, पीएम कुशुम और जेएसएलपीएस के महिला उद्यमी ऋण योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पंचायतों में लगने वाले स्वास्थ्य मेला और पशुपालन शिविरों में अधिक से अधिक लोगों को भाग लेने की सलाह दी।
बैठक में प्रमुख रूप से श्रीमती उर्मिला देवी, प्रखंड प्रमुख; श्री गणेश प्रताप देव, उप प्रमुख; रौशन कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी; मुकेश चौबे, सांसद प्रतिनिधि; श्री अमर राम, विधायक प्रतिनिधि; श्री अनिल कुमार, प्रधान सहायक; श्री मनोज कुमार, सहायक; श्री कौशल कुमार, प्रखंड समन्वयक (पंचायत राज); श्रीमती स्नेहा सिंह, प्रखंड समन्वयक; श्रीमती लालती देवी, ग्राम सेविका; और श्रीमती उषा देवी, ग्राम सेविका उपस्थित थे।