
Location: कांडी
कांडी (गढ़वा), 5 सितंबर 2025: कांडी प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (स्किल इंडिया) केंद्र में शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा अश्लील डांस किए जाने का मामला सामने आया है। कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद क्षेत्र में विरोध शुरू हो गया है।
कार्यक्रम केंद्र के संचालक विकास चंद्रा उर्फ रिंकू के नेतृत्व में आयोजित किया गया था। वायरल वीडियो में छात्राएं और छात्र ‘नैन तोहार कजरारी…’, ‘लचकेला कमरिया…’ जैसे गीतों पर मंच पर नृत्य करते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान कई शिक्षक भी मौजूद थे।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रिंस कुमार सिंह ने इस घटना की निंदा करते हुए प्रशासन और शिक्षा विभाग से जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस के अवसर पर इस तरह का आयोजन अनुचित है और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।
स्थानीय नागरिकों, अभिभावकों और सामाजिक संगठनों ने भी कार्यक्रम की आलोचना की है। लोगों का कहना है कि इस तरह के आयोजनों से शिक्षा की गरिमा को ठेस पहुंचती है और स्किल इंडिया जैसी योजना की मूल भावना पर भी सवाल खड़े होते हैं।
मामले को लेकर जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की भूमिका पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। लोगों ने मांग की है कि संस्थान की गतिविधियों की जांच कर उचित कार्रवाई की जाए और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएं।