
Location: Bhavnathpur
भवनाथपुर
स्थानीय रिलायंस प्वाइंट मार्ट में ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि “ऑफर” के नाम पर एक्सपायरी डेट वाले खाद्य उत्पादों को सस्ती कीमत में बेचा जा रहा है, जिससे उनकी सेहत के साथ सीधा खिलवाड़ हो रहा है।
रविवार को बुका निवासी अनिल रावत ने बताया कि उन्होंने मार्ट के ऑफर जोन से एक चिप्स का पैकेट उठाया, जिस पर 60 रुपये की जगह 30 रुपये का छूट स्टिकर लगा था। जब उन्होंने पैकेट की वैधता जांची तो पाया कि वह 10 अप्रैल को ही एक्सपायर हो चुका है।
यह कोई पहला मामला नहीं है। कुछ दिन पूर्व प्रदीप विश्वकर्मा नामक उपभोक्ता को भी एक्सपायरी डेट वाला प्रभुजी कंपनी का भुजिया बेचा गया था। उन्होंने इसकी शिकायत मार्ट के शिकायत प्रबंधन विभाग में की थी, बावजूद इसके स्थिति में सुधार नहीं हुआ है।
जब इस बारे में स्टोर मैनेजर से संपर्क करने की कोशिश की गई तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। उपभोक्ताओं का कहना है कि यह उपभोक्ता अधिकारों का सीधा उल्लंघन है और खाद्य सुरक्षा से खिलवाड़ है।
इस मुद्दे पर जब खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अंजना रानी मिंज से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।
स्थानीय उपभोक्ताओं ने जिला प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग से मांग की है कि मामले की गंभीरता से जांच करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।