Location: विशुनपुरा
विशुनपुरा: थाना क्षेत्र के पतिहारी गांव निवासी शरीफुल अंसारी पिता रकीम अंसारी को रामगढ़ पुलिस ने घर पर इस्तेहार चिपकाया है। रामगढ़ थानां एएसआई राजेश मुंडा ने बताया कि थानां कांड संख्या 295/2024 का प्राथमिक अभियुक्त शरीफुल अंसारी है, जो पिछले 8 माह से फरार चल रहा है। इस संबंध में गांववासियों को सूचना देने के लिए यह इस्तेहार चिपकाया गया है।