Location: Ranka
रंका
अबैध बालू उत्खनन रोके जाने को लेकर एन जी टी के सख्त निर्देश के बावजूद रंका में बालू का अवैध कारोबार बदस्तूर जारी है विश्वास नहीं हो तो रंका शहर के सटे कंचनपुर गांव में आकर खुद देख लें, यहां पर बालू माफिया एवं कारोबारी द्वारा अबैध रूप से कनहर नदी से लाकर बालू का पहाड़ खड़ा कर दिया गया है ।बावजूद इस पर प्रशासन का निगाह क्यों नहीं जाती अथवा प्रशासन इसे देखकर भी किस मजबूरी में अनदेखी कर रहा है ,यह तो करवाई करने वाले अधिकारी ही बता सकते हैं।
दरअसल रंका के शहरी क्षेत्र के अलावा थाना क्षेत्र के ग्रामिण इलाकों के रास्ते झारखंड – छत्तीसगढ़ के मध्य बहने वाली कनहर नदी से रात के अंधेरे में चोरी छिपे ब्यापक पैमाने पर खनन् बिभाग और स्थानीय अधिकारियों की मिलीभगत से बालू माफिया द्वारा अवैध रूप से बालू का भंडारण एवं बिक्री जारी है।
दिखावे के लिए उपरी तौर पर सख्ती का हवाला देकर बंद कर दिया जाता है पुनः दो चार दिनो के अंतराल पर कनहर नदी से बालू का अबैध उत्खनन कर ट्रैक्टर के माध्यम से ढुलाई एवं बिक्री चालू हो जाया करता है ।बालू माफियाओं द्वारा अबैध रूप से बालू उत्खनन कार्य पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने को लेकर एन जी टी द्वारा पिछले 15 जून को जिला प्रशासन एवं प्रखंड स्तर पर अंचलाधिकारी और संबंधित थाना प्रभारी को निर्देश जारी किए गए थे मगर वह सिर्फ दिखावा साबित होकर रह गया है इस दौरान पिछले दो माह के दौरान कनहर नदी से दो दर्जन से अधिक ट्रैक्टरों से बालू का उत्खनन कर दस हजार घनफीट से अधिक बालू का भंडारण कर बड़े ठेकेदारों को सप्लाई किया जा रहा है और गरीब तबके के लोग अबुआ आवास बनाने को लेकर परेशान हैं बालू उत्खनन कर बिक्री करने वाले एक ब्यक्ति ने बताया कि एक ट्रैक्टर को एक माह तक रात्रि में बिना रोक टोक के कनहर नदी से बालू लाने के एवज में दलालों के माध्यम से तीस हजार रुपया अधिकारियों को दिया करते है सरकार प्रायोजित बिकास कार्यो से लगे लाभुकों एवं आम जरूरत मंदों को सात से आठ हजार रुपए में एक ट्रैक्टर बालू उपलब्ध कराया जाता है ऐसे में सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि एन जी टी द्वारा बालू के अबैध उत्खनन रोकने के निर्देश के पीछे स्थानीय स्तर पर किस तरह का खेल जारी है बालू कनहर नदी के अलमा गोदाम के अलावा आधा दर्जन घाटो से ला कर भंडारण एवं बिक्री जारी है वहीं इस मामले में अनुमंडल पदाधिकारी रूद्र प्रताप एवं अंचलाधिकारी शिवपूजन तिवारी ने बताया कि उन्हें बालू उत्खनन एवं भंडारण की जानकारी नहीं है जांच के उपरांत संबंधित दोषियों के बिरूद्ध दंडात्मक कारवाई की जाएगी ।