गढ़वा: रमना -बुधवार को राज्यकीय कृत उच्च विद्यालय रमना मे , साइकल सेल डे एनीमिया के रोकथाम और उपचार हेतु स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 75 विद्यार्थियों का साइकल सेल एनीमिया का जांच की गई। इस जांच में सभी का परिणाम नाकारत्मक (nagetive) पाया गया। इस जांच शिविर का संचालन आर.बी. एस. के. अनुमंडलीय अस्पताल नगर उंटारी उपाधीक्षक सुचित्रा कुमारी निर्देश किया गया। चिकित्सा पदाधिकारी,चिकित्सक रामानुज प्रसाद नें सी.एच.ओ. अभिषेक सिंह तंवर, प्रियंकर प्रियम और ए. एन. एम. कल्पना कुमारी सिन्हा एवं बबिता कुमारी के साथ विद्यालय में उपस्थित कुल 75 विद्यार्थियों का साइकल सेल एनीमिया का जांच हुई जिसमें सभी विद्यार्थियों का जांच नेगेटिव आया। इस मौके पर चिकित्सक रामानुज प्रसाद ने बताये की इस रोग के लक्ष्ण बार बार बीमार होना, थकान, बुखार, जोड़ो में दर्द या सूजन तथा कमजोरी, रोग प्रतिरोधक क्षमता घट जाना, छाती में दर्द, सांस फूलना और पीठ में दर्द आदि का होना है। इस लक्ष्ण वालो को अधिक पानी का सेवन करना चाहिए और तेज धुप में नही निकलना चाहिए तथा चिकित्सक का परामर्श लेते रहे।