Location: सगमा
उत्तर प्रदेश के विंढमगंज से जैसे ही झारखंड में प्रवेश करते हैं आपके सामने सड़क किनारे कबाड़े का ढेर स्वागत करते नजर आएगा झारखंड की छवि को चोट पहुंचाता कबाड़ की दुकान सुध लेने वाला कोई नहीं ।
विदित हो को सगमा प्रखण्ड से सटे श्री बंसीधर नगर के बिलासपुर गांव से होकर एन एच पचहत्तर सड़क गुजरता है जो बिलासपुर गांव के पश्चिमी सीमा उत्तर प्रदेश तथा झारखंड सीमा को अलग करता है ।किसी भी राज्य का प्रवेश द्वार यह बताता है की उक्त राज्य कितना समृद्ध साली है या यूं कह लें की इस राज्य का शासन प्रशासन की स्तर का है जिसके लिए राज्य सरकार के द्वारा दूसरे राज्य से सटे मुख्य सड़कों के प्रवेश द्वार पर सुंदर स्वागत द्वार बनाया जाता है जिसपर लिखा होता है की झारखंड राज्य में आपका स्वागत है मगर बिलासपुर स्थित उत्तर प्रदेश सीमा पर सड़क किनारे चल रहे कबाड़ी दुकान के मालिक खुले आम सड़क किनारे कबाड़ के रूप में लाए गए वाहन के काटते है जिसमे गैस कट्टर का प्रयोग किया जाता है जिससे निकल रही बदबू के कारण उक्त सड़क से गुजरने वाले यात्री अपने अपने नाक बंद कर गुजरते है साथ ही कबाड़ से निकले वाला कचड़ा जलकर कला राख गंदा मोबाइल डीजल को सड़क पर छोड़ दिया जा रहा है इस कारण इधर से खुले वाहन या पैदल गुजरने वाले लोगो कपड़ा गंदा हो जाता है साथ ही दूसरे राज्य से झारखंड में प्रवेश करने वाले यात्रियों को इस राज्य के प्रति मन में क्या छवि बनता होगा सोचनीय विषय है ।
स्थानीय लोगो का कहना है की अंतर्राजकीय सीमा पर खुले आम चल रहा कबाड़ दुकान बिना प्रसान के सहयोग के बिना नहीं चल सकता है जो झारखंड के साथ साथ बिलासपुर सीमा की छवि को धूमिल कर रहा है ।