Location: Dhurki
धुरकी : प्रखंड मुख्यालय सहित खाला, खुटिया, रक्सी, टाटीदीरी, गनियारी कला, तथा अन्य जगहों पर हजरत इमाम हुसैन की याद में मनाए जाने वाला मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से बुधवार को संपन्न हो गया, इसके अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ताजिया, सीपड़, अखाड़ा के साथ जुलूस निकाला जहां मुस्लिम समुदाय के बच्चो, नवजवानों व बुजुर्गो द्वारा परंपरागत हथियारों से एक से बढ़कर एक करतब दिखाए गए।
इस दौरान लोगों ने डंडा, तलवार, गड़ासा आदि से अपने अपने करतब दिखाए जुलूस में शामिल लोग हजरत इमाम हसन हुसैन की याद में या हसन, या हुसैन, या अली, कर्बला दूर है, जाना जरूर है आदि नारे लगा रहे थे। इसके अलावा मुस्लिम महिलाएं मरसीया भी पढ़ रहे थे,वही जुलूस में काफी संख्या में भीड़ उमड़ी थी,जुलूस में मुस्लिम व हिंदू समुदाय को एकता देखने को मिली, वही थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने खाला में लाठी खेलकर कार्यक्रम की शुरुआत किया, जुलूस के दौरान विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए धुरकी प्रशासन तत्पर रहा, इधर थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ विभिन्न क्षेत्रों के जुलूस में सुरक्षा के मद्देनजर कड़ी नजर बनाएं थे, इस दौरान भाजपा नेता इंद्रमणि जयसवाल, मुखिया प्रतिनिधि साबिर अंसारी, मुखिया प्रतिनिधी इस्लाम खान, जाबिर अंसारी, सरफराज अंसारी, सदाकत अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।