मेराल, सोमवार:
प्रखंड सभागार में सोमवार को प्रखंड स्तरीय रबी फसल कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख दीपमाला कुमारी ने की। कार्यशाला में कृषि, पशुपालन और सहकारिता विभाग से संबंधित विषयों पर जानकारी दी गई।
कार्यक्रम की मुख्य बातें:
प्रखंड प्रमुख दीपमाला कुमारी ने कहा कि किसानों को 31 दिसंबर तक फसल बीमा कराना आवश्यक है।
उन्होंने प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत दो, तीन और पांच एचपी सोलर पंप के लिए आवेदन कर योजना का लाभ लेने की अपील की।
किसान समृद्धि योजना को किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने में सहायक बताया।
अगली बैठक की सूचना सभी किसानों और किसान मित्रों तक पत्र के माध्यम से पहुंचाने का निर्देश दिया गया।
नीलगाय आतंक से किसान परेशान:
कार्यशाला के दौरान नीलगाय से खेती को हो रहे नुकसान का मुद्दा प्रमुख रूप से छाया रहा।
रेजों गांव के किसान अलखनारायण चौबे और बंका गांव के गोपाल पाल ने बताया कि नीलगाय झुंड में आकर फसलों को नष्ट कर रही हैं।
उन्होंने कहा, “बैंक से कर्ज लेकर खेती करना मजबूरी है, लेकिन नीलगायों के कारण फसल बर्बाद हो रही है, जिससे हमारी कमर टूट गई है।”
अन्य वक्ताओं की राय:
कार्यशाला में बीस सूत्री अध्यक्ष शंभू प्रसाद साव, विधायक प्रतिनिधि डॉक्टर लालमोहन और सांसद प्रतिनिधि चंद्रमणी पाठक ने भी किसानों की समस्याओं पर चर्चा की।
उपस्थित गणमान्य लोग:
कार्यशाला में प्रधान सहायक सुनील कुमार, किसान मित्र राजकुमार साव, रामाशंकर चौबे, विरेन्द्र महतो, कृष्णा ठाकुर, अशोक मेहता, और अन्य किसान उपस्थित थे।
यह कार्यशाला किसानों को योजनाओं का लाभ लेने और समस्याओं को प्रशासन के सामने रखने का मंच प्रदान करती है। किसानों ने उम्मीद जताई कि उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्र होगा।