
Location: Garhwa
गढ़वा, 23 मार्च – मुख्यमंत्री दाल भात योजना के अंतर्गत संचालित केंद्रों की संचालिका बहनों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें राशन आपूर्ति में गंभीर अनियमितताओं को लेकर नाराजगी जताई गई।
बैठक में संचालिकाओं ने आरोप लगाया कि उन्हें प्रतिमाह 18 क्विंटल राशन मिलना चाहिए, लेकिन केवल 2 क्विंटल की ही आपूर्ति की जा रही है, जबकि सत्यापन और भुगतान 18 क्विंटल का किया जा रहा है। उन्होंने इस गड़बड़ी की निष्पक्ष जांच भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) से कराने की मांग की, ताकि दोषियों पर कार्रवाई हो और योजना का लाभ सही लाभार्थियों तक पहुंचे।
इस मांग के समर्थन में सभी उपस्थित संचालिकाओं ने सहमति जताई और एक लिखित आवेदन संबंधित विभाग एवं जिला प्रशासन को सौंपने का निर्णय लिया।