
Location: पलामू
मेदिनीनगर।चैनपुर थाना क्षेत्र के अवसाने गांव निवासी प्रेम प्रकाश की पत्नी रोशनी कुमारी उम्र करीब 20 वर्ष बीती रात मानसिक तनाव में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि रोशनी कुमारी का दिमागी हालत ठीक नहीं रहता था।जिसके कारण वह काफी परेशान और चिंतित रहती थी। इसी बीच बुधवार की रात मानसिक तनाव में आकर वह घर में फांसी लगा ली। जिसके कारण उसकी हालत गंभीर हो गई। इसके बाद परिजनों के द्वारा उसे इलाज के लिए मेदनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया।जहां चिकित्सकों ने रोशनी कुमारी को मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर गुरुवार की सुबह अस्पताल पुलिस चौकी के एएसआई सुशीला टीयू पुलिस जवान विकास कुमार,महेंद्र कुमार अस्पताल पहुंचकर परिजनों से घटना के बारे में जानकारी लेकर शव का इंक्वेस्ट कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वही इस घटना के बाद से चैनपुर थाना की पुलिस घटना से संबंधित मामले की छानबीन में जुट गई है।