
Location: विशुनपुरा
विशुनपुरा: विधायक अनंत प्रताप देव के पुत्र मानवेन्द्र प्रताप देव (मनु बाबा) ने गुरुवार को ओढेया गांव पहुंचकर मृतक विनोद यादव के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की और उनका हाल-चाल लिया। इस दौरान उन्होंने कहा, “यदि आने में कुछ विलंब हुआ हो तो मैं अपनी ओर से क्षमा मांगता हूं। 40 वर्षीय विनोद यादव के निधन पर मुझे भी गहरा दुख है। इस घड़ी में मुझे ऐसा महसूस हो रहा है जैसे हमने अपना परिवार खो दिया है। मैं इस परिवार के साथ हर समय खड़ा हूं और हर संभव मदद देने के लिए तैयार हूं।”
उन्होंने यह भी कहा, “विशुनपुरा का हर घर और हर गांव मेरे परिवार की तरह है। विधायक अनंत प्रताप देव और उनके परिवार का इस परिवार से पुराना रिश्ता है।”
मौके पर मुखतेश्वर पांडेय, माणिक सिंह, राजु सिंह, मृत्युंजय गुप्ता, सुधीर प्रसाद, मिंटू कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।