Location: Garhwa
भवनाथपुर : झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी के बैनर तले मनरेगा कर्मियों ने वादा निभाओ, स्थायी करो मुहीम के तहत शनिवार को विधायक भानु प्रताप शाही के आवास पर पहुंचकर उन्हें अपनी एकसूत्री मांग पत्र सौंपा।
मांग पत्र के माध्यम से मनरेगा कर्मियों ने विधायक को अवगत कराया कि सभी मनरेगा कर्मी 2007 से मनरेगा योजना के क्रियान्वयन हेतु ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत कार्यरत है। सरकार को संकल्प संख्या 4729 के तहत उपायुक्त और प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा सभी सरकारी प्रक्रिया पूरी करने एवं आरक्षण रोस्टर का पालन करने के बाद नियुक्ति हुआ है। कहा कि बिगत 17 वर्षो से मनरेगा कर्मी लगातार अपनी सेवा दे रहे है, तथा बीडीओ, डीडीसी, डीसी व अन्य उच्चाधिकारियों के द्वारा आदेशित अन्य कार्यों को निष्पादित करते आ रहे है। लेकिन अल्प मानदेय के अतिरिक्त सरकार द्वारा अन्य कोई भी सुविधा नही दी जा रही है। विभागीय अधिकारी और सूबे के हुक्मरान मनरेगा कर्मियों की बेबसी और लाचारी का नाजायज फायदा उठाकर आर्थिक शोषण रहे है। मनरेगा कर्मियों की स्थायीकरण और वेतनमान की मांग की पूरा करने में सरकार आनाकानी कर रही है। कहा कि बीते 2019 में वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संविदा संवाद एवं रात्रि चौपाल कार्यक्रम के दौरान मनरेगा कर्मियों को स्थायी करने का वचन दिया था, इसके लिए उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री को हमारी समस्याओं का समाधान करने संबंधी पत्र भी लिखा था, साथ झामुमो ने अपनी चुनावी घोषणा पत्र में भी मनरेगा कर्मियों एवं अन्य अनुबंध कर्मियों को स्थायीकरण करने का वादा किया था, परंतु सरकार गठन के चार वर्षो बाद भी झामुमो सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं कर रही है। मनरेगा कर्मियों द्वारा मांग को पूरा करने हेतु कई बार आंदोलन भी किया गया, लेकिन सरकार के हठधर्मिता और असंवेदनशीलता के वजह मांग पूरा नही किया गया है। कहा कि अब सरकार विस चुनाव के दहलीज पर खड़ी है। सरकार की वादाखिलाफी से मनरेगा कर्मी अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है, और काफी दुःखी व आक्रोशित है। संघ की ओर से सरकार को लिखित सूचना दिया गया है, कि अगर हमारी मांग पूरा नही किया जाता है, तो राज्य के सभी मनरेगा कर्मी आगामी 22 जुलाई 2024 से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जायेंगे। मनरेगा कर्मियों ने क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही से सरकार पर दबाव बनाते हुए झारखंड राज्य के मनरेगा कर्मियों की सेवा शर्त नियमावली में सुधार कर सेवा स्थायीकरण एवं वेतनमान का प्रावधान किए जाने संबंधी मांग को पूरा कराने का फरियाद किया है। मांग पत्र सौंपने वालों में संघ के जिलाध्यक्ष बसंत सिंह, सचिव अभिमन्यु तिवारी, अनुमंडल अध्यक्ष बिरेंद्र प्रसाद यादव, सचिव रोहित शुक्ला, बीपीओ दयानंद प्रजापति, तहमीद अंसारी, परमानंद ठाकुर, रामकुमार प्रजापति,शशि कुमार, मनोज गुप्ता, विष्णुकांत उरांव, सहित अन्य कर्मियों का नाम शामिल है।