Location: Manjhiaon
मंगलवार को मझिआंव अंचल कार्यालय में अंचल पदाधिकारी (सीओ) प्रमोद कुमार के समक्ष 18 नव-नियुक्त चौकीदारों ने अपना योगदान दिया।
थाना वार योगदान:
मझिआंव थाना:
मनीषा दुबे, रीना बाड़ा, रामजन्म चौधरी, अर्जुन यादव, पप्पू यादव।
बरडीहा थाना:
मनोज कुमार पाल, पुष्पा कुमारी।
कांडी थाना:
शिवम विश्वकर्मा, दीपक कुमार, मनीष कुमार यादव, गुड्डू कुमार यादव, नागेंद्र चौधरी, अनुज मेहता, सचिन कुमार, पुरुषोत्तम मेहता, अनिल चौधरी, राकेश यादव, सुभाष यादव।
स्वच्छता अभियान:
योगदान के बाद सीओ ने सभी चौकीदारों के साथ स्वच्छता मिशन के तहत प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाया।
सीओ का मार्गदर्शन:
सीओ प्रमोद कुमार ने चौकीदारों को अनुशासन और ईमानदारी से काम करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा, “काम चाहे जो भी हो, उसे लगन और मेहनत के साथ करना चाहिए। किसी भी प्रकार की शिकायत का मौका नहीं मिलना चाहिए।”
ग्रुप फोटो और प्रस्थान:
कार्यक्रम के समापन पर चौकीदारों ने सीओ के साथ ग्रुप फोटो लिया और फिर अपने-अपने संबंधित थानों में योगदान देने के लिए रवाना हो गए।
इस आयोजन ने नए चौकीदारों के समर्पण और अनुशासन को प्रेरित करने का प्रयास किया।