मझिआंव में युवक मजदूर का शव पहुंचते ही मचा कोहराम, हाई-टेंशन तार की चपेट में आने से हुई थी मौत

Location: Manjhiaon

मझिआंव प्रतिनिधि : थाना क्षेत्र के बोदरा गांव के टोला सिंघी निवासी राम नंदन राम के 24 वर्षीय पुत्र रविंद्र कुमार की मौत के बाद बुधवार को जब शव गांव पहुंचा, तो घर में कोहराम मच गया। परिजनों के करुण क्रंदन से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया। मृतक का अंतिम संस्कार दोपहर में स्थानीय बाकी नदी श्मशान घाट पर किया गया, जिसमें जिप्स सदस्य धर्मेंद्र कुमार सिंह, विश्रामपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सिराज खां, पंचायत समिति सदस्य अनिल राम, मुखिया प्रतिनिधि इंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

कैसे हुई दुर्घटना

मृतक के भाई सुरेंद्र राम ने बताया कि रविंद्र बीते चार दिनों से बरडीहा थाना क्षेत्र के सुखनादी पंचायत भवन में रंगाई-पुताई का काम कर रहा था। मंगलवार को वह लोहे की सीढ़ी पर चढ़कर पेंट कर रहा था। नीचे से मजदूर मिथिलेश और उमेश सीढ़ी थामे हुए थे। काम के दौरान अचानक सीढ़ी 11 हजार वोल्ट के हाई टेंशन तार की तरफ गिरने लगी। दोनों मजदूर सीढ़ी को संभाल नहीं सके और सीढ़ी तार से टकरा गई, जिससे रविंद्र मौके पर ही झुलसकर मौत का शिकार हो गया। दोनों मजदूर—मिथिलेश राम और उमेश राम—भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद तीनों को रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने रविंद्र को मृत घोषित कर दिया और घायलों का इलाज किया गया। पुलिस ने मंगलवार को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया था। पोस्टमार्टम बुधवार को कराया गया और फिर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

पुलिस कार्रवाई और परिजनों की गुहार

रविंद्र के भाई सुरेंद्र राम ने मझिआंव थाना में आवेदन देकर सुखनदी पंचायत की मुखिया एवं पंचायत सचिव पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। मृतक अविवाहित था और तीन भाई तथा दो बहनों में तीसरे नंबर पर था।

इस संबंध में मझिआंव थाना प्रभारी ओम प्रकाश टोप्पो ने बताया कि घटना बरडीहा थाना क्षेत्र में हुई है, इसलिए प्राथमिकी वहीं दर्ज की जाएगी।

गांव में अचानक हुए हादसे से मातम पसरा हुआ है और मजदूरी कर परिवार का सहारा बना रविंद्र हमेशा के लिए सभी को छोड़कर चला गया।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Sarita Rani

    Location: Manjhiaon/Bardiha Sarita Rani is reporter at आपकी खबर News from Manjhiaon/Bardiha

    Reactions about this news

    News You may have Missed

    मझिआंव में युवक मजदूर का शव पहुंचते ही मचा कोहराम, हाई-टेंशन तार की चपेट में आने से हुई थी मौत

    मझिआंव में युवक मजदूर का शव पहुंचते ही मचा कोहराम, हाई-टेंशन तार की चपेट में आने से हुई थी मौत

    कांडी प्रखंड में 21 नवंबर से 11 दिसंबर तक ‘आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार’ अभियान, सभी 16 पंचायतों में लगेगा विशेष शिविर

    कांडी प्रखंड में 21 नवंबर से 11 दिसंबर तक ‘आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार’ अभियान, सभी 16 पंचायतों में लगेगा विशेष शिविर

    मेराल में ‘आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार’ कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

    मेराल में ‘आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार’ कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

    बंशीधर नगर में 21 नवंबर से शुरू ‘आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार’ कार्यक्रम, 15 दिसंबर तक विभिन्न लाभकारी योजनाओं का मिलेगा लाभ

    मझिआंव में वार्ड नंबर 7 की पीसीसी सड़क निर्माण का विधायक ने किया शिलान्यास

    मझिआंव में वार्ड नंबर 7 की पीसीसी सड़क निर्माण का विधायक ने किया शिलान्यास

    हैदराबाद में मजदूरी के दौरान भीलमा गांव के युवक की मौत, घर में पसरा मातम

    हैदराबाद में मजदूरी के दौरान भीलमा गांव के युवक की मौत, घर में पसरा मातम
    error: Content is protected !!