Location: Manjhiaon
प्रखंड क्षेत्र के सोनपुरवा पंचायत के मुखिया अख्तर खान ने पंचायत सचिव उत्पल रौशन टोप्पो की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) को लिखित शिकायत सौंपी है।
शिकायत का मामला:
मुखिया द्वारा दिए गए आवेदन में आरोप लगाया गया है कि “अबुआ आवास योजना” के तहत जरूरतमंद और घरविहीन लोगों को आवास देने में अनियमितताएं हो रही हैं। सूची में पात्र व्यक्तियों के नाम होने के बावजूद उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।
प्रमुख नाम वंचित लाभार्थियों के:
रशीदा बीवी
शरवरी बीवी
हैदर साह
सविता देवी
अकलाख खां
नुसरत खातून
शेख फैयाज
बुसरा मरियम
श्वेता देवी
माजदा बीवी
मुखिया ने आरोप लगाया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी के पूर्व निर्देशों के बावजूद पंचायत सचिव की मनमानी के कारण पात्र लाभार्थी अब भी योजना से वंचित हैं।
सचिव से संपर्क नहीं:
इस मामले में पंचायत सचिव उत्पल रौशन टोप्पो से प्रतिक्रिया लेने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका फोन नहीं उठाया गया।
बीडीओ का आश्वासन:
बीडीओ ने शिकायत पर ध्यान देते हुए जांच के बाद उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।
स्थिति पर सवाल:
मुखिया की इस शिकायत से पंचायत में प्रशासनिक पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। यदि जांच में आरोप सही पाए जाते हैं, तो पंचायत सचिव के खिलाफ सख्त कार्रवाई की संभावना है।