Location: Manjhiaon
विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने विधानसभा सत्र के दौरान मझिआंव तथा बरडीहा प्रखंड की जर्जर सड़कों के पुनर्निर्माण का मुद्दा मजबूती से उठाया। उन्होंने बताया कि गढ़वा जिले के बरडीहा प्रखंड में सूखनदी मेन रोड से देवी धाम होकर पंचायत भवन तक जाने वाली सड़क, मझिआंव प्रखंड में कर्मडीह मेन रोड से जोगींबीर नहर होते हुए ग्राम सकरकोंनी तक की सड़क, तथा पलामू जिले के ऊंटारी रोड प्रखंड में ग्राम बसरिया, करकट्टा, जोगा और जमडीहा होते हुए चेचरीया मुख्य पथ तक की सड़कें अत्यंत जर्जर अवस्था में हैं।
विधायक सिंह ने कहा कि इन मार्गों से गुजरने वाले आम नागरिकों को प्रतिदिन गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सदन के माध्यम से मांग की कि सभी उल्लेखित सड़कों का पुनर्निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाए, ताकि क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके और आवागमन सुचारू रूप से जारी रह सके।
![]()









