
Location: Manjhiaon
मझिआंव (प्रतिनिधि): नगर पंचायत क्षेत्र के ब्लॉक के समीप डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापना को लेकर विवाद खड़ा हो गया। स्थानीय लोगों अशर्फी चंद्रवंशी, वीरेंद्र चंद्रवंशी, ललित राम सहित अन्य ने अंचल पदाधिकारी और नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी से शिकायत की कि स्थापित की जा रही प्रतिमा का आकार काफी छोटा है।
स्थल निरीक्षण के बाद मिला समाधान
शिकायत के बाद सीओ प्रमोद कुमार और नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी ने स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने लोगों को आश्वासन दिया कि प्रतिमा को बदला जाएगा और उसकी ऊंचाई बढ़ाई जाएगी। इस आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।
मौके पर मौजूद लोग
इस दौरान राजेंद्र राम, जिप सदस्य धर्मेंद्र कुमार सिंह, सत्येंद्र पांडेय, मिथिलेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।