
Location: Bhavnathpur

केतार थाना क्षेत्र के बांसडीह खुर्द में जमीनी विवाद में देर शाम हुए मारपीट में तीन लोग हुए घायल।
घायलों में प्रथम पक्ष से संजय साह और मुलरी देवी एवं दूसरे पक्ष से दिव्यम गुप्ता का नाम शामिल है। सभी घायलों को भवनाथपुर सी एच सी में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया ।इस मामले में प्रथम पक्ष ने बताया की दूसरे पक्ष के द्वारा जमीन मापी के लिए बुलाया गया था ज़ब वहां गए तो पहले से घात लगा कर बैठे रामनाथ साह, शामलाल साह, संतोष साह, रामलाल साह, चारो मिल कर कुदाल, टांगी, लाठी डांटा से मार पिट करने लगा जिस से घायल हो गए। वही दूसरे पक्ष से दिव्यम गुप्ता ने बताया की हम अपने घर का नीव का खुदाई कर रहे थे की संजय साह, मुलारी देवी, कोरीला साह ने साबल से हमला कर दिया।