Location: Meral
मेराल:भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी एवं विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने शनिवार को मेराल थाना क्षेत्र के हासनदाग गांव पहुंच भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार चौबे से मिलकर उन्हें सांत्वना प्रदान किया। मालूम हो कि पांच दिन पूर्व विनय कुमार चौबे के बड़ा पुत्र पीयूष कुमार चौबे का लंबी बीमारी के बाद असमय मृत्यु हो गई है। 25 वर्षीय पीयूष कुमार चौबे नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के अंतिम वर्ष का छात्र था। पीयूष बचपन से ही काफी मेधावी थे तथा उनके परिजनों के लोगों को पूर्ण विश्वास था कि वह अपने जीवन में सफल होगें। लेकिन एक साधारण बीमारी के क्रम में असाध्य रोग में बदल गई और पीयूश का मृत्यु हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों के साथ-साथ राजनीति के कई बड़े-बड़े दिग्गज विनय कुमार चौबे से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया जिनमें पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर भी शामिल है। शनिवार को बाबूलाल मरांडी के साथ विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी उनके प्रतिनिधि रिंकू तिवारी, पूर्व जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता रघुराज पांडे डॉक्टर पतंजलि केसरी सहित कई लोग शामिल थे।