Location: कांडी
कांडी: प्रखंड के भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष रामलाला दुबे और भाजपा कांडी मंडल महामंत्री शशिरंजन दुबे ने पलामू सांसद विष्णु दयाल राम से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने मांग पत्र सौंपते हुए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत क्षेत्र की कई प्रमुख सड़कों के निर्माण की मांग की।
मांग पत्र में मोखापी मेन रोड से कोवाड़ी, बलियारी पंचायत भवन से बरवाडीह, सोन नदी, सुंडिपुर, कसनप, महुली नाहर चौक, कांडी गढ़वा रोड, पथरिया पंचायत भवन, और अन्य इलाकों की सड़कों को मुख्य मार्गों से जोड़ने की आवश्यकता जताई गई।
नेताओं ने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से ग्रामीण इलाकों को मुख्य पथ से जोड़ा जा सकेगा, जिससे यातायात सुगम होगा। सांसद विष्णु दयाल राम ने आश्वासन दिया कि सभी सड़कों का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कराया जाएगा।