
Location: Bhavnathpur
भवनाथपुर (गढ़वा)। थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़वा चट्टान स्थित शिवपूजन पेट्रोल पंप के समीप सोमवार की अहले सुबह मुख्य पथ पर एक बाइक दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के शाहगंज निवासी पिंटू बियार, पिता रामचंद्र बियार के रूप में की गई है।
थाना की गश्ती दल द्वारा घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर में भर्ती कराया गया। पुलिस द्वारा नाम-पता की पुष्टि के बाद परिजनों को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और बेहतर इलाज के लिए उसे रॉबर्ट्सगंज ले गए।
मिली जानकारी के अनुसार पिंटू बियार केतार थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव में अपने रिश्तेदार के यहां आया हुआ था। रविवार को वह भवनाथपुर थाना क्षेत्र के अरसली बारात में शामिल हुआ था। सोमवार की अहले सुबह करीब तीन बजे वह बाइक से मुकुंदपुर लौट रहा था, तभी शिवपूजन पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार में उसकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।