
Location: Bhavnathpur
भवनाथपुर (गढ़वा)। झारखंड अधिविद्य परिषद, रांची द्वारा आयोजित ग्यारहवीं बोर्ड परीक्षा का अंतिम दिन भवनाथपुर के राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हुआ।
प्रथम पाली में विज्ञान और वाणिज्य संकाय के विषय – जीवविज्ञान, गणित और अर्थशास्त्र – की परीक्षा हुई, जिसमें कुल 146 में से 145 परीक्षार्थी उपस्थित रहे (1 अनुपस्थित)। वहीं द्वितीय पाली में कला संकाय की इलेक्टिव लैंग्वेज परीक्षा में कुल 774 में से 757 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 17 अनुपस्थित रहे।
परीक्षा केंद्राधीक्षक-सह-प्राचार्य दिलीप कुमार उपाध्याय ने परीक्षा नियंत्रक कक्ष में उपस्थित शिक्षकों एवं कर्मियों के साथ मिलकर परीक्षा कक्षों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परीक्षार्थियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अवांछित सामग्री जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, मोबाइल फोन आदि पूर्णतः वर्जित हैं। उल्लंघन की स्थिति में संबंधित परीक्षार्थियों को परीक्षा से निलंबित किया जाएगा।
इस अवसर पर उप प्राचार्य-सह-उप केंद्राधीक्षक डॉ. आनन्द कुमार सहित विद्यालय के सभी शिक्षकों, वीक्षकों और कर्मियों की सक्रिय भूमिका देखने को मिली। उपस्थित प्रमुख शिक्षकों में मोहम्मद मोकारिम, सुशील कुमार, उदित नारायण चौबे, रामु कुमार, अनय कुमार गुप्ता, प्रशांत कुमार तिवारी, विकास कुमार, दीपक कुमार तिवारी, मनोज कुमार, सिद्धार्थ कुमार, अजीत कुमार मौर्य, सुजीत कुमार, रामचंद्र राम, शिव कुमार राम, कमलेश कुमार पाठक, अशोक सिंह, दिवाकर चौधरी, राधेश्याम चतुर्वेदी, विभा पाठक, संदीपा कुमारी, कुमारी शैलजा, मीना पांडेय, सदाब आलम, अखलाख अंसारी, प्रियरंजन कुमार, कुमारी शशिकला, विमला कुमारी, सुनीता बाड़ा, मृत्युंजय कुमार, राकेश कुमार चौबे सहित अन्य उपस्थित थे।