
Location: Shree banshidhar nagar
बंशीधर नगर: बिजली विभाग के सहायक विद्युत अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि 23 मार्च (रविवार) को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक बंशीधर नगर अनुमंडल क्षेत्र के कई स्थानों पर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
रमना प्रखंड के परसवान सबस्टेशन से 33 केवीए लाइन से जुड़े धुरकी, भवनाथपुर, केतार, खरौंधी, टाउनशिप और बंशीधर नगर के कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। साथ ही, 11 केवी लाइन बंशीधर नगर फीडर और रमना प्रखंड के कुछ इलाकों में भी बिजली कटौती होगी।
उन्होंने बताया कि परसवान सबस्टेशन में 33 केवीए और 11 केवीए की मेंटेनेंस कार्य किए जाएंगे। कार्य समाप्त होने के बाद सभी फीडरों की आपूर्ति सुचारू रूप से बहाल कर दी जाएगी।
फरार अभियुक्त के घर चिपकाया गया इश्तेहार
बंशीधर नगर: महिला थाना प्रभारी रुक्मिणी कुमारी और सहायक अवर निरीक्षक (स.अ.नि.) कुसुम कुमारी ने 21 मार्च (शुक्रवार) को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के कोन थाना क्षेत्र के फरार अभियुक्त के घर इश्तेहार चिपकाया।
फरार अभियुक्त राजकुमार कुशवाहा, पिता कैलाश कुशवाहा, पर दहेज उत्पीड़न मामले में थाना कांड संख्या 25/24 के तहत मामला दर्ज है। महिला थाना प्रभारी ने बताया कि अभियुक्त पर पीड़िता को मारपीट, प्रताड़ना और दहेज की मांग करने के आरोप हैं। उसे तीन बार नोटिस भेजी गई, लेकिन जवाब नहीं मिलने पर उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया।
पिछले आठ महीने से फरार चल रहे अभियुक्त के घर पुलिस टीम ने ढोल बजाकर इश्तेहार चिपकाया और स्थानीय लोगों को सूचना दी। इस दौरान पुलिस बल के जवान भी मौजूद रहे।
ऊर्जा मित्रों को मीटर रीडिंग में लापरवाही न बरतने का निर्देश
बंशीधर नगर: बिजली विभाग के सहायक अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने अनुमंडल क्षेत्र के सभी ऊर्जा मित्रों की बैठक जंगीपुर पावर सबस्टेशन में आयोजित की। बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि कोई भी ऊर्जा मित्र घर बैठे उपभोक्ताओं के बिजली बिल नहीं निकालेगा, बल्कि उपभोक्ताओं के घर जाकर मीटर की स्पष्ट फोटो लेकर सही रीडिंग दर्ज करेगा।
उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी उपभोक्ता से अवैध रूप से पैसे की मांग करने या गलत रीडिंग दर्ज करने की शिकायत मिलने पर संबंधित ऊर्जा मित्र के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही, उपभोक्ताओं को सलाह दी गई कि जिनके बिजली मीटर घर के अंदर लगे हैं, वे विभाग से संपर्क कर मीटर को बाहर लगवाएं। जिनके मीटर खराब हैं, वे जल्द से जल्द नया मीटर लगवाकर झारखंड सरकार की 200 यूनिट फ्री बिजली योजना का लाभ उठाएं।