Location: Shree banshidhar nagar
बंशीधर नगर: सोमवार को प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी तहमीना परवीन की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सभी विद्यालयों के विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में बीआरपी श्रीकांत चौबे ने विद्यालयों के एन्रोलमेंट गैप, आधार, खाता, शिशु पंजीकरण सहित अन्य कार्यों की क्रमवार समीक्षा की। उन्होंने परीक्षा के संबंध में चर्चा की और सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया कि वे शिक्षक और बच्चों के मोबाइल नंबर बीआरसी ग्रुप में लिंक भेजें और उसमें रजिस्ट्रेशन करें।
इसके अलावा, बीपीओ ने विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक प्रत्येक माह के 25 तारीख को आयोजित करने तथा कार्यवाही रजिस्टर की फोटो कॉपी बीआरसी में देने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी विद्यालयों में प्रोजेक्ट इंपैक्ट और प्रयास कार्यक्रम के सफल संचालन की बात की और अपार आईडी का कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।
बैठक में बीआरपी श्रीकांत चौबे, प्रकाश कुमार सिंह, सीआरपी संजय कुमार सिंह, शोभा पांडेय, सुबोध कुमार, प्रधानाध्यापक राजनाथ राम, अखिलेश प्रसाद, सुधीर चौबे, रामलला मिश्र, नरेंद्र श्रीवास्तव, संजय कुमार, बिनोद ठाकुर, अलीम अंसारी, अनूप विश्वकर्मा, अशोक यादव, रागिनी रवानी, संजीता कुमारी, नीलम पांडेय, संध्या कुमारी, संजय कुमार, उदय, अरुण कुमार, कुमार, रमेश प्रसाद, तस्लीमा खातून, घनश्याम शुक्ला, पाम्पा साह, अशोक कुमार ठाकुर सहित अन्य प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।