
Location: Meral

मेराल। प्रखंड के दुलदुलवा गांव निवासी फिरोज अंसारी को राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के गढ़वा जिला अध्यक्ष बनाया गया है। मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष साधना ओझा पूर्व जस्टिस एसएन पाठक डीआईजी नौशाद आलम सीआईडी संध्या रानी मेहता केंद्रीय महासचिव सत्येंद्र यादव ने संयुक्त रूप से फिरोज अंसारी के नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर फिरोज अंसारी ने संगठन के सभी पदाधिकारीयों को आभार व्यक्त किया और कहा कि राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के द्वारा जो जिम्मेवारियां मुझे दी गई हैं उसे मैं पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ पूरा करूंगा। भारतीय कानून के दायरे में रहकर समाज के हर तबके के लिए काम करूंगा और संगठन के माध्यम से दबे कुचले लोगों को सहयोग करने का प्रयास करूंगा। तथा बेहतर समाज के लिए शहर से गांव तक लोगों को अभियान चलाकर जागरूक किया जाएगा।