
Location: कांडी
कांडी (प्रतिनिधि):
प्रदेश के पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे का पार्थिव शरीर जैसे ही उनके पैतृक गांव चोका पहुंचा, अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जो जिस स्थिति में था, उसी स्थिति में श्रद्धांजलि देने दौड़ पड़ा। गांव और आसपास के पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
हर ओर बस एक ही चर्चा है—अपने प्रिय नेता और ‘घर के बेटे’ के निधन की। लोग उन्हें एक नेकदिल और जमीन से जुड़े नेता के रूप में याद कर रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि उनकी रिक्तता को भर पाना इस क्षेत्र के लिए बेहद मुश्किल होगा।
पार्थिव शरीर को सबसे पहले उनके परिजनों द्वारा घर के अंदर रखा गया, जहां परिजनों और नजदीकी रिश्तेदारों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद पार्थिव शरीर को लोगों के अंतिम दर्शन के लिए चाहरदीवारी में रखा गया, जहां हजारों की संख्या में लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
इसके पश्चात पार्थिव शरीर को दाह संस्कार के लिए कांडी, केतार और खरौंधी होते हुए वाराणसी ले जाया गया। अंतिम संस्कार वाराणसी में सम्पन्न होगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व मंत्री के.एन. त्रिपाठी, अमृत शुक्ला, बीडीओ राकेश सहाय, थाना प्रभारी अविनाश राज, अभिमन्यु सिंह, विकास उपाध्याय, डब्ल्यू दुबे, विकास दुबे, असर्फी तिवारी, वीरेंद्र तिवारी, अनूप पासवान, हसन रजवार, बलियारी मुखिया प्रतिनिधि ललन मेहता, प्रमुख नारायण यादव, पूर्व प्रमुख पिंकू पांडेय, चटनियां पंचायत मुखिया प्रतिनिधि लल्लू यादव, पतीला पंचायत मुखिया अमित दुबे, अजय सिंह, राम लाला दुबे सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।