
Location: Manjhiaon
प्रतिनिधि, मझिआंव। बरडीहा थाना क्षेत्र के कुंदरहे गांव निवासी लगभग 50 वर्षीय बिगन प्रजापति को पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और पुलिसकर्मी से मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार कर गढ़वा जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बिगन प्रजापति पर पूर्व में जेसीबी से अवैध कार्य करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। कोर्ट द्वारा उन्हें दो बार नोटिस भेजा गया था। तीसरी बार नोटिस देने गई पुलिस टीम के साथ बिगन प्रजापति ने गाली-गलौज और मारपीट की तथा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की।
यह घटना रविवार दोपहर लगभग 1 बजे की बताई जा रही है। इस मामले में बरडीहा थाना में 27 अप्रैल को कांड संख्या 23/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 115(2), 126(2), 132, 221, 352, 251(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। सोमवार को आरोपी को न्यायिक हिरासत में गढ़वा जेल भेज दिया गया।