
Location: पलामू

मेदिनीनगर।शहर स्थित पुलिस लाइन में सरहुल पूजा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों और कर्मियों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ पूजा-अर्चना की और आदिवासी संस्कृति के इस पावन पर्व को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम में एएसपी राकेश कुमार, एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी, डीएसपी राजीव रंजन और राजेश यादव समेत कई पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान सरहुल के महत्व पर चर्चा की गई और सभी ने मिलकर खुशहाली और शांति की कामना की। सरहुल पर्व झारखंड समेत कई राज्यों में विशेष हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। यह पर्व प्रकृति और समाज के बीच के अटूट संबंध को दर्शाता है। पुलिस अधिकारियों ने भी इस मौके पर समाज में शांति, भाईचारे और समरसता बनाए रखने का संदेश दिया। कार्यक्रम में पारंपरिक गीत-संगीत और नृत्य की भी प्रस्तुति हुई, जिससे माहौल में उत्साह और उमंग का संचार हो गया। पुलिस लाइन में आयोजित इस महोत्सव ने सभी को एकता और संस्कृति की खूबसूरती का एहसास कराया।