Location: Manjhiaon
:बरडीहा थाना क्षेत्र के आदर गांव निवासी सभय रजवार की लगभग 23 वर्षीय पत्नी शांति देवी जो दलित परीवार की महिला है ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर अपने परीवार की जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
दिए गए आवेदन में लिखी है कि आदर गांव निवासीआशिक अंसारी ,गुड्डू अंसारी, इशा अंसारी, इसाक अंसारी, मुर्तुजा अंसारी ,अली अंसारी, इमाम अंसारी ,फारूक अंसारी सहित आठ लोग एवं 15- 20 ज्ञात के द्वारा पुरे हरबे -हथियार के साथ 6 जून को हुई भूमि विवाद में अचानक आकर उसके परीवार के लगभग आधा दर्जन महिला- पुरुषों पर बर्बरता पूर्ण ढंग से दौड़ा- दौड़ा कर पिटाई की गई थी,जिसमें एक महिला रीता देवी 8 माह की गर्भवती थी ,सभी को दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई की गई थी,तथा महिलाओं के साथ अमयाॅदित शब्दों का इस्तेमाल करते हुए जाती सूचक एवं भद्दी- भद्दी गालियां देते हुए, छेड़छाड़ भी किया गया था ,तथा हत्या करने नियत से हमला किया गया था ,तथा महिलाओं को भी बुरी तरह से पिटाई की थी ,तथा झोपड़ी में आंग लगा दी थी ,तथा बल पूर्वक उक्त जमीन पर ट्रैक्टर से जुताई भी कर दी गई थी। जिसकी प्राथमिक बरडीहा थाना में हरिजन एक्ट के तहत केस कांड संख्या 35/24 के तहत किया गया था। परन्तु 26 दिन बितने के बावजूद भी पुलिस अभी तक उक्त सभी आरोपीयों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है ।जिससे हम सभी को अभियुक्तों के द्वारा जान मारने की धमकी दी जा रही है, जिससे हम सभी डर से अपने घर से भागे हुए चल रहे हैं,अगर त्वरित कार्रवाई नहीं हुई तो कभी भी घटना का अंजाम वे सभी दे सकते हैं,हम सभी दलित एवं गरीब परीवार से हैं ,जिससे अभी तक न्याय नहीं मिल पाया है। अविलंब कारवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं परीवार के सुरक्षा की मांग की है।
पुलिस अधीक्षक को दी गई लिखित आवेदन की प्रतिलिपि कौपी पुलिस महा निदेशक एवं पुलिस महानिरिक्षक रांची, पुलिस महानिदेशक एवं अपराध अनुसंधान विभाग रांची, पुलिस उपमहानिरीक्षक मेदिनी नगर, उपायुक्त गढ़वा ,अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा ,अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति थाना प्रभारी गढ़वा ,एवं थाना प्रभारी बरडीहा तथा मानवाधिकार आयोग ,महिला आयोग सहित अन्य पदाधिकारी -अधिकारियों को भेजी गई है।