निषाद समाज के लोगों ने सांसद विष्णु दयाल राम को दी बधाई

Location: Garhwa

चुनाव में भागीदारी एवं सांसद प्रतिनिधि की जिम्मेवारी दें सांसद : डॉ कुलदेव

निषाद समाज के लोगों ने मेदिनीनगर आवास पर पलामू लोकसभा संसदीय क्षेत्र से लगातार तीसरी बार चुने गए सांसद श्री वी डी राम को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

निषाद समाज के सामाजिक संगठन महर्षि वेदव्यास परिषद के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ कुलदेव चौधरी ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान सांसद महोदय के समक्ष कई सामाजिक समस्याओं को रखा था और उन्होने आश्वस्त किया था कि हम फिर से चुनाव जीत कर आएंगे तो निश्चित तौर पर निषाद समाज के लोगों के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे और यथासंभव हर सुख दुख में शामिल होने का प्रयास करेंगे। निषाद समाज के मुख्य मांगों में से गढ़वा-पलामू के जिला मुख्यालय में निषाद सामुदायिक भवन का निर्माण कराना है, जिससे कई कार्यक्रम करने में सहूलियत होगी और अनाथ बच्चों को रहकर पढ़ने की व्यवस्था होगी, गरीब-मजदूर भी आपातकालीन स्थिति में रुक पाएंगे। शादी विवाह कार्यक्रम के लिए भी निःशुल्क सुविधा मिल पाएगी।

वहीं चिरपरिचित मांग तोलरा स्टेशन के पश्चिम मल्लाह टोली गांव के रेल फाटक को रेल अंडर ब्रिज का निर्माण हमारी प्राथमिकता होगी। क्योंकि अभी तक ट्रेन से कटकर कई लोगों की जान जा चुकी है। इसके अलावा समाज में छोटी-छोटी समस्याओं को निराकरण करने में हमारा सहयोग रहेगा। इसके लिए समाज के लोगों को भी सक्रिय रहने की जरूरत होगी। डॉ कुलदेव चौधरी नें माननीय सांसद वी डी राम जी से अपनी बात रखी है कि जिस तरह पलामू लोकसभा में साढ़े चार लाख निषाद मतदाता में से ज्यादातर लोगों का आशीर्वाद मिला है, उसी तरह आगामी विधानसभा चुनाव में पलामू प्रमंडल के नौ विधानसभा में कम से कम एक सीट दिलाने में सहयोग करें। निषाद समुदाय के बाहुल्य मतदाता 60 हजार गढ़वा विधानसभा, 35 हजार डालटनगंज विधानसभा, 30 हजार विश्रामपुर विधानसभा, 20 हजार भवनाथपुर विधानसभा, 18 हजार हुसैनाबाद विधानसभा आदि में किसी विधानसभा से कम से कम एक सीट खासकर गढ़वा विधानसभा के लिए योग्य उम्मीदवार को भागीदारी सुनिश्चित करवाएं। इसके अलावा समाज को बेहतर बनाने के लिए गढ़वा-पलामू से कम से कम तीन सांसद प्रतिनिधि के रूप में नामित करें। इसके लिए निषाद समाज के लोग हमेशा आपके ऋणी रहेंगे। मौके पर महर्षि वेदव्यास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव चौधरी, गढ़वा जिला अध्यक्ष रविन्द्र कुमार चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष संतोष चौधरी, भिखही पूर्व मुखिया नन्दू चौधरी, अधिवक्ता बचनदेव चौधरी, युवा जिला सचिव सकेन्द्र कुमार, पूर्व वार्ड सदस्य रटू चौधरी, रामधनी चौधरी, विनोद चौधरी, वीरेन्द्र चौधरी, सुनील चौधरी, संतोष चौधरी आदि उपस्थित थे।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Pavan Kumar

    Location: Garhwa Pavan Kumar is reporter at आपकी खबर News from Garhwa

    –Advertise Here–

    News You may have Missed

    मझिआंव: बिजली बिल कैंप में 97 हजार रुपये की राजस्व वसूली

    राजा पहाड़ी शिव मंदिर में रूद्र चंडी महायज्ञ का समापन

    अधिकांश एग्जिट पोल में झारखंड में भाजपा की वापसी, 45 से 50 सीट मिलने का अनुमान, अंतिम चरण में 68% मतदान

    अधिकांश एग्जिट पोल में झारखंड में भाजपा की वापसी, 45 से 50 सीट मिलने का अनुमान, अंतिम चरण में 68% मतदान

    एग्जिट पोल: महाराष्ट्र और झारखंड में एनडीए की सरकार बनने के आसार

    एग्जिट पोल: महाराष्ट्र और झारखंड में एनडीए की सरकार बनने के आसार

    दो गांवों में चोरों का आतंक: नकदी, गहने और मोबाइल चोरी

    तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आई बाइक, महिला की मौत, पति घायल

    तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आई बाइक, महिला की मौत, पति घायल