Location: Meral
मेराल: प्रखंड के छपरवार गांव निवासी 40 वर्षीय बस चालक शशि पांडेय की मौत जेपीएस बस दुर्घटना में हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब वह बस लेकर रांची की ओर जा रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग-75 (NH-75) पर बकोरिया गांव के पास धुंध के कारण बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हुई, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हैं।
शनिवार को शशि पांडेय का शव उनके पैतृक गांव लाया गया, जहां कोयल नदी के किनारे उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस हृदय विदारक घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
मृतक के परिजनों ने बस मालिक से 10 लाख रुपये और प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। शशि पांडेय अपने पीछे 15 वर्षीय पुत्र और 10 वर्षीय पुत्री को छोड़ गए हैं, जिनके लालन-पालन की समस्या अब परिवार के सामने खड़ी हो गई है।