डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस धूमधाम से मनाया गया


भवनाथपुर। डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल में शनिवार को मातृ दिवस (मदर्स डे) बड़े ही हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर को सुंदर ढंग से सजाया गया था। माताओं के आगमन पर विद्यालय के मुख्य द्वार पर तिलक, चंदन और पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक हवन-यज्ञ से की गई। इसके पश्चात विद्यालय के प्राचार्य श्री राजेंद्र सचदेवा एवं उपस्थित माताओं ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। स्वागत क्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों ने मधुर स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

प्राचार्य श्री सचदेवा ने अपने संबोधन में कहा कि माताएं इस संसार की सबसे बड़ी शक्ति हैं। मां जीवन की पहली गुरु होती है, जिसके त्याग और समर्पण से ही कोई मकान ‘घर’ बनता है। ‘मां’ शब्द के उच्चारण मात्र से ममता का सागर उमड़ पड़ता है। आप सभी को बारंबार वंदन है।

मातृ दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न सांस्कृतिक एवं मनोरंजक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिनमें डांडिया नृत्य, म्यूजिकल चेयर, सलाद बनाओ प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता आदि शामिल थीं। इन सभी कार्यक्रमों में माताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

विद्यालय प्रबंधन द्वारा माताओं को सम्मानित भी किया गया, जिसे पाकर वे अत्यंत आनंदित हुईं। अपने विचार व्यक्त करते हुए माताओं ने कहा कि विद्यालय द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम बहुत प्रेरणादायक और सुखद अनुभव रहा। इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए ताकि घरेलू कार्यों से कुछ समय निकालकर हम भी सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग ले सकें।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षिकाएं रंजना वर्मा एवं पूर्वी रंजन ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर शिक्षिकाएं नेहा कुमारी, शबनम खातून, रश्मि सिंह, अदिति जैसवाल, अमृता सोनम, प्रियंका कुमारी एवं शिक्षक ओमप्रकाश सिंह, गणेश त्रिवेदी, अनिल द्विवेदी, प्रवीण पांडेय, ब्रजेंद्र सिंह, सूरज सिंह, जयशंकर तिवारी, संजय राय, शौकत अली आदि मौजूद रहे।


Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Pratham Kumar Choubey

    Location: Bhavnathpur Pratham Kumar Choubey is reporter at आपकी खबर News from Bhavnathpur

    Reactions about this news

    News You may have Missed

    सड़क दुर्घटना में आर्मी जवान की मौत

    सड़क दुर्घटना में आर्मी जवान की मौत

    इकलौते बेटे की करंट से मौत, परिवार में छाया मातम

    इकलौते बेटे की करंट से मौत, परिवार में छाया मातम

    ट्रैक्टर के धक्के से किराना दुकान संचालक घायल,हालत गंभीर।

    ट्रैक्टर के धक्के से किराना दुकान संचालक घायल,हालत गंभीर।

    रंका-गढ़वा: झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद रातभर तेज डीजे साउंड, प्रशासन मूकदर्शक – आम लोग परेशान

    रंका-गढ़वा: झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद रातभर तेज डीजे साउंड, प्रशासन मूकदर्शक – आम लोग परेशान

    कड़िया धाम के पास तीन बाइक की टक्कर, दो गंभीर रूप से घायल – एक गढ़वा रेफर

    कड़िया धाम के पास तीन बाइक की टक्कर, दो गंभीर रूप से घायल – एक गढ़वा रेफर

    दो अलग-अलग शादियों में डीजे बजाने को लेकर जमकर मारपीट, आधा दर्जन घायल – घर में घुसकर की गई पिटाई, चार नामजद सहित 8–10 अज्ञात पर मामला दर्ज

    दो अलग-अलग शादियों में डीजे बजाने को लेकर जमकर मारपीट, आधा दर्जन घायल – घर में घुसकर की गई पिटाई, चार नामजद सहित 8–10 अज्ञात पर मामला दर्ज
    error: Content is protected !!