Location: Shree banshidhar nagar
श्री बंशीधर नगर-भारतीय जन संघ के संस्थापक प्रखर राष्ट्रवादी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जयंती समारोह का आयोजन चेचरिया स्थित पूर्वमंत्री सह भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामचन्द्र केशरी के आवास पर आयोजित किया गया.
जयंती समारोह का शुभारंभ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया. जयंती समारोह को सम्बोधित करते हुये पूर्वमंत्री रामचन्द्र केशरी ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म 6जुलाई 1901 को कोलकाता के प्रतिषिठत परिवार में हुआ था. अपने कुशाग्र बुद्धि के कारण वे 14 वर्ष की आयु में राजनीति में प्रवेश कर गये. वे 33 वर्ष की आयु में कोलकता विश्वविधालय के उप कुलपति बने.आजादी के बाद देश मे अंतरिम सरकार का गठन हो रहा था तो महात्मा गांधी के कहने पर पंडित जवाहरलाल नेहरू ने उन्हें उद्योग व आपूर्ति मंत्री बनाया.उन्होंने कुटीर व लघु उद्योग गरीब,किसान व बेरोजगार लोगो को रोजगार देने का प्रयास करने लगे.जब देश को चलाने के लिये नीति निर्धारण हो रहा था,उसमे भारतीयता का अभाव झलक रहा था.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपने दृढ़ निश्चय के कारण लोगों को जोड़ने का कार्य किया.1952के चुनाव में जनसंघ को तीन सीटें मिली.डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पूरे राष्ट्र के नौजवानों को सांस्कृतिक,भारतमाता की सुगन्धित मिट्टी को लेकर शिक्षाविदों,बुद्धिजीवियों को अपने विचारों से संगठित करने का कार्य किया.वे भारतमाता को खंडित होते नही देखना चाहते थे.वे कश्मीर में परमिट सिस्टम तथा धारा 370 हटाने के नाम पर बिना परमिट के 11 मई 1953 को जा रहे थे ,उन्हें रहस्यमय तरीके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया तथा 23 जून 1953 को रहस्यमय तरीके से उन्हें मार दिया गया.श्री केशरी ने कहा कि हम सबों को उनके बताये मार्ग का अनुशरण करना चाहिये. जयंती समारोह में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रघुराज पांडेय,मण्डल अध्यक्ष कुमार कनिष्क,शिवधारी राम,विधायक प्रतिनिधि अशोक सेठ,मथुरा पासवान,सीताराम जायसवाल, सोबराती खां, सलीम अंसारी,बसंत जायसवाल, लाला पासवान,रमेश प्रसाद,मुन्ना गुप्ता,नीरज कुमार,इस्लाम खलीफा सहित अन्य उपस्थित थे.