Location: Ranka
रंका (गढ़वा): गोदरमाना बाजार में पटाखे की दुकान में आग लगने से पांच लोगों की मौत के मामले में प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए रंका थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी को निलंबित कर दिया। उनकी जगह चेतन कुमार ने मंगलवार को नए थाना प्रभारी के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया।
लाइसेंस प्रक्रिया में देरी बनी विवाद की वजह
गौरतलब है कि सोमवार को गोदरमाना बाजार में एक पटाखा दुकान में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया था। दुकानदार द्वारा असली-नकली पटाखे की परख के लिए पटाखे जलाने के दौरान चिंगारी फैल गई, जिससे आग लग गई और पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के बाद प्रशासनिक लापरवाही के सवाल उठने लगे, क्योंकि पूरे देश में पटाखों की बिक्री के लिए लाइसेंस जारी किए जाते हैं, जिसमें सुरक्षा और बचाव संबंधी दिशानिर्देशों का पालन अनिवार्य होता है। लेकिन रंका अनुमंडल में अब तक एक भी पटाखा विक्रेता को लाइसेंस जारी नहीं किया गया था, जबकि यह अनुमंडल पदाधिकारी और दंडाधिकारी के अधिकार क्षेत्र में आता है।
थाना प्रभारी पर कार्रवाई पर उठे सवाल
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी ने त्वरित कार्रवाई की थी। उनके निर्देश पर गोदरमाना ओपी पुलिस मौके पर तुरंत पहुंच गई थी, और 20 मिनट के भीतर वे स्वयं भी घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों की मदद में जुट गए थे। इसके बावजूद उन्हें निलंबित कर दिया गया, जिससे कई लोग प्रशासन के इस फैसले पर सवाल उठा रहे हैं।
स्थानीय लोगों और पुलिस विभाग से जुड़े सूत्रों का कहना है कि पुलिस की भूमिका कानून-व्यवस्था बनाए रखने और नियंत्रित करने तक सीमित होती है, जबकि लाइसेंस जारी करने और सुरक्षा मानकों की निगरानी की जिम्मेदारी अनुमंडल प्रशासन की होती है। ऐसे में पूरी जिम्मेदारी थाना प्रभारी पर डालकर उन्हें दंडित करना न्यायसंगत नहीं माना जा रहा।
नए थाना प्रभारी चेतन कुमार ने संभाला कार्यभार
निलंबन के बाद चेतन कुमार ने मंगलवार को रंका थाना प्रभारी का पदभार ग्रहण कर लिया। अब यह देखना होगा कि प्रशासन इस हादसे से सबक लेते हुए पटाखा बिक्री को लेकर सुरक्षा मानकों को प्रभावी रूप से लागू करता है या नहीं।