Location: Manjhiaon
गढ़वा जिला पिछले तीन-चार दिनों से भयंकर तरीके से हीट वेव के चपेट में है। जिले के विभिन्न हिस्सों से लगातार लू लगने से लोगों को मारने की सूचना मिल रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में लू लगने से पांच लोगों की मौत होने की सूचना है।
जिला मुख्यालय गढ़वा में वनकर्मी 45 वर्षीय महेंद्र मिश्रा का लू लगने से इलाज के दौरान सदर अस्पताल गढ़वा में मौत हो गई है। वहीं गढ़वा शहर की पुरानी बाजार निवासी 28 वर्षीय रविंद्र सोनी की भी मौत लू लगने से सदर अस्पताल गढ़वा में ही इलाज के क्रम में होने की सूचना है ।
गढ़वा जिले में लू लगने से मौत का सितम यह है कि मझिआंव प्रखंड के लोहारपुरवा में 45 वर्षीय मनोज माली बरडीहा प्रखंड के लोका में 75 वर्षीय जुगल यादव तथा मझिआंव के ही रामपुर में 56 वर्षीय विजय मिश्रा की मौत हो गई है । अलका यह की सदर अस्पताल गढ़वा में इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डा रत्नेश कुमार गर्मी के कारण चक्कर आ रही थी। जिनका इलाज किया गया।
आज गढ़वा जिले में तापमान सर्वाधिक 48 डिग्री तक पहुंच गया है जो पिछले कई वर्षों के रिकॉर्ड को क्रॉस कर चुका है हालत यह है की गर्मी के कारण और तो और वन जीवों पर भी भारी असर पड़ रहा है। जिले के कांडी थाना क्षेत्र के सुंडीपुर गांव में लू लगने से सैकड़ो चमगादड़ों की मौत हो चुकी है ।वहीं आज गढ़वा जिले की भवनाथपुर में लू लगने से प्यासी हिरण की मौत होने की भी खबर है।