
Location: Garhwa


गढ़वा में इस वर्ष रामनवमी का पर्व अद्वितीय भव्यता और श्रद्धा के साथ मनाया गया। शहर के विभिन्न पूजा समितियों और अखाड़ों ने अपने-अपने क्षेत्रों से आकर्षक झांकियों और महावीरी झंडों के साथ शोभायात्रा निकाली, जो मेन रोड से होते हुए देर रात रामलला मंदिर परिसर में पहुंची, जहां समापन कार्यक्रम का समापन हुआ।
शोभायात्रा में श्री राम पूजा समिति (चिनियां रोड), मां भवानी अखाड़ा (रांकी मोहल्ला), दिगंबर अखाड़ा (निमियां स्थान), जय हनुमान अखाड़ा (सोनपुरवा), वीर कुंवर सिंह अखाड़ा (आदर्श नगर), श्री बजरंग अखाड़ा (मझिआंव मोड़), शांति सद्भावना समिति (मझिआंव रोड), बजरंग संघ (सोनपुरवा), जय श्री राम अखाड़ा (इंदिरा गांधी रोड), व्यवसाय संघ (अग्रवाल मोहल्ला), महाराणा प्रताप अखाड़ा (मेन रोड), शिवाजी अखाड़ा (बलिसाह लेन), शिव शांति संघ (नगवा), रामनवमी पूजा समिति (सहिजना), रामदूत अखाड़ा (नवालदा मोड़), जय मां गढ़देवी अखाड़ा (गढ़देवी मंदिर), श्री राम मंदिर अखाड़ा (टंढवा देवीधाम), हनुमान शिव मंदिर अखाड़ा (मेन रोड टंडवा), अयोध्या नरेश अखाड़ा (कल्याणपुर), राजकमल संघ (कलवार मोहल्ला), पवन पुत्र अखाड़ा (मदरसा रोड सोनपुरवा), संपूर्ण हिंदू संघ (नाहर रोड) और जय भवानी गढ़देवी अखाड़ा (गढ़देवी मोहल्ला) ने भाग लिया। इन अखाड़ों ने अपने कौशल और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।
शहर के विभिन्न संस्थाओं द्वारा श्रद्धालुओं के लिए भंडारे और प्रसाद की विशेष व्यवस्था की गई थी, जिससे भक्तों को धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ सत्कार का अनुभव मिला। रंका मोड़ पर रामनवमी पूजा महासमिति जेनरल की ओर से एक मंच स्थापित किया गया था, जहां से गुजरहे अखाड़ों के उत्कृष्ट प्रदर्शन का आकलन करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया गया, जिससे प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन हुआ।
पूरे आयोजन के दौरान, ‘जय श्री राम’ के नारों से गढ़वा की गलियां गूंज उठीं, और श्रद्धालुओं की अपार भीड़ ने इस पावन अवसर को ऐतिहासिक बना दिया।