
Location: सगमा
सगमा (गढ़वा)। धुरकी थाना क्षेत्र के बीरबल गांव में शनिवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे खलिहान में लगी भीषण आग ने दो किसानों की सालभर की मेहनत को राख कर दिया। इस हादसे में करीब 1400 गेहूं के बोझे, सरसों, अरहर, एक तेल मिल और घरेलू सामान जलकर खाक हो गए। घटना में लाखों रुपये की क्षति बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, किसान गोविंद साह के खलिहान में रखे गए 470 बोझा गेहूं और पास ही ललित साह के खलिहान में रखे गए 700 बोझा गेहूं, 50 बोझा सरसों और 40 बोझा अरहर पूरी तरह जल गए। इसके अलावा गोविंद साह का एक तेल मिल और घरेलू सामान भी आग की चपेट में आ गया।
आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आधा दर्जन मोटरों से पानी डालने के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका। सगमा प्रमुख अजय साह ने तत्परता दिखाते हुए फायर ब्रिगेड को फोन कर बुलाया, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि तब तक भारी नुकसान हो चुका था।
मौके पर धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इस हादसे के बाद गोविंद साह और ललित साह का पूरा परिवार बेघर हो चुका है। खाने तक के लाले पड़ चुके हैं और दोनों किसान परिवारों का रो-रो कर बुरा हाल है।
पीड़ित गोविंद साह ने बताया कि बगल में रहने वाले सीताराम साह के परिजन खेत में कूड़ा जला रहे थे। इसी दौरान तेज हवा का झोंका आया, जिससे आग खलिहान तक पहुंच गई और देखते ही देखते सब कुछ जलकर राख हो गया।
घटना की जानकारी मिलने पर सगमा प्रमुख अजय साह और मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा पीड़ितों के घर पहुंचे और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।