Location: Garhwa
मारपीट में दो घायल
गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के महुलिया नावाडीह गांव में मारपीट की घटना में दो लोग घायल हो गए। घायलों में अजीत कुमार पिता विजय भुइयां एवं पवन कुमार पिता शंभू राम शामिल हैं। इनमें अजीत कुमार का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया गया कि अजीत कुमार एवं पवन कुमार अपने गांव में ही पोखरा की ओर जा रहे थे। इस दौरान उसके गांव का ही प्रीतम कुमार इन लोगों से झगड़ा करने लगा। तब तक वहां महाजन पासवान, राजू पासवान व शांति देवी भी आ गए और अजीत कुमार व पवन कुमार के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया।
सड़क दुर्घटना में किशोर घायल
गढ़वा : कांडी-मझिआंव वाया बरडीहा रोड में बरडीहा गांव के समीप दो मोटरसाइकिल की टक्कर में एक मोटरसाइकिल पर सवार रोहित पासवान पिता उनय पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया। वह बरडीहा थाना क्षेत्र के ललगाड़ा गांव का रहनेवाला है। सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
बताया गया कि रोहित पासवान एवं उसका रिश्तेदार कांडी थाना क्षेत्र के नैनाबार गांव निवासी राहुल पासवान पिता उमेश पासवान बरडीहा हाई स्कूल से ललगाड़ा लौट रहे थे।इस दौरान सामने से आए अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने रोहित की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया। इस घटना में रोहित पासवान घायल हो गया।
कीटनाशक खाकर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास
गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के छतरपुर गांव निवासी शिव शंकर राम के पुत्र विपिन कुमार ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया गया कि किसी बात को लेकर विपिन एवं उसके परिवारवालों के बीच झगड़ा हुआ था। इससे गुस्से में आकर उसने कीटनाशक खा लिया।
दहेज में बाईक के लिए ससुरालवालों ने मार पीटकर महिला को किया घायल
गढ़वा : रंका थाना क्षेत्र के मखातू गांव में सयतुन खातून पति इश्फाक अंसारी को उसके ससुरालवालों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। इस संबंध में सयतुन खातून के भाई डंडई थाना क्षेत्र के दतवियां गांव निवासी इश्तखार अंसारी ने बताया कि सयतुन खातून की शादी इश्फाक अंसारी के साथ हुए चार वर्ष हो गए हैं। शुरु से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है।
उसने बताया कि हमलोगाें ने दहेज में मोटरसाइकिल दिया था। लेकिन इश्फाक के भाई ने मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करने लगा। तब इश्फाक ने दूसरी मोटरसाइकिल दहेज के रूप में देने की मांग रख दी और सयतुन के साथ मारपीट करने लगा। इसे लेकर पंचायती कर उसे कई बार समझाया गया है। उसने बताया कि इस बार सयतुन के साथ उसके पति, दो देवर एवं एक ननद व सास ने मिलकर मारपीट किया है।इसकी जानकारी मिलने के बाद उसे घायलावस्था में वहां से उठाकर अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया।