खबर श्री बंशीधर नगर से

Location: Shree banshidhar nagar

ब्लोरो और मोटर साइकल के आमने सामने के टक्कर मे दो घायल

बंशीधर नगर :- बंशीधर नगर भवनाथपुर मुख्य मार्ग पर ब्लॉक मोड़ के समीप शनिवार को ब्लोरो और मोटर साइकल के आमने सामने धक्के में मोटरसाइकल सवार एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए।स्थानीय लोगो के सहयोग से दोनो घायलों का इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा इलाज के बाद चिकित्सक ने स्थिति खतरे से बाहर बताया। घटना में घायल होने वालो में भवनाथपुर थाना क्षेत्र के चपरी गांव निवासी जीवधन साव की पत्नी प्रतिमा देवी तथा दमाद खरौंधी थाना क्षेत्र के हरियाली गांव निवासी मनोज गुप्ता का नाम शामिल है। घटना के बारे में बताया जाता है कि घायल मनोज गुप्ता अपने सास और पत्नी अर्चना देवी के साथ मोटरसाइकल से बंशीधर नगर से चपरी जा रहा था। ब्लॉक मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रहे बलोरो वाहन से आमने सामने टक्कर हो गया जिसमे सास और दामाद गंभीर रूप से घायल हो गए।

सर्पदंश से युवक हुआ घायल

: बंशीधर नगर :- थाना क्षेत्र के कुंबा खुर्द पंचायत के अमरसरई गांव में बीती रात विषैला साप के काटने से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद परिजनों ने झाड़ फूंक कराने के बाद स्थिति बिगड़ने पर शनिवार की सुबह इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया जहा चिकित्सक ने स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना में जख्मी युवक अमरसरई गांव निवासी रामकेश उराव के बीस वर्षीय पुत्र सोनू कुमार का नाम शामिल है। परिजनों ने बताया की सोनू घर में ही ज़मीन पर सोया था। रात के एक बजे अचानक साप काटने के बात कह रोने लगा। घर के लोगो ने देखा की सोनू को काटने के बाद विषैला साप काट दिया है इसके बाद झाड़ फूंक करवाने पास के ही गांव में ले गए। झाड़ फूंक के बाद घर में आने के बाद सोनू की स्थिति बिगड़ने लगा तब अस्पताल लाए।

शादी समारोह में हुए झड़प में एक बराती घायल

: बंशीधर नगर :- थाना क्षेत्र के नरही गांव में बीती रात किसी बात को लेकर शादी समारोह में हुए झड़प में एक बराती युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगो ने उक्त घायल युवक का इलाज निजी चिकित्सालय में कराया। घटना में घायल युवक कांडी थाना क्षेत्र के कड़की गांव निवासी सुदामा चंद्रवंशी का 20 वर्षीय पुत्र लवकुश चंद्रवंशी बताया जाता है। घटना के बारे में घायल ने बताया को कांडी से बरात बंशीधर नगर के नरही गांव में लक्ष्मी चंद्रवंशी के घर बरात आए थे। बरात पहुंचने के दौरान पहले से कुछ लोग शराब के नशे में धुत होकर झगड़ा कर रहे थे। मैं जब वहा पहुंचा तब विवाद उन लोगो में बढ़ गया जिसके बाद मुझे उनलोगो ने मारपीट कर घायल कर दिया। जब मैं इसकी सूचना अपने घर वालो को दिया तो मेरी मां धर्मशिला देवी घर से बंशीधर नगर आ गई। मेरी स्थिति देख वह गाड़ी से नीचे गिरकर घायल हो गई।

शांति समिति की बैठक

: – मुस्लिम धर्मावलंबियों के मातम का पर्व मुहर्रम शांतिपूर्ण भाईचारे के साथ मनाने को लेकर शनिवार को थाना परिसर में थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक की अगुवाई में शांति समिति की बैठक हुई। इसमें उपस्थित दोनों समुदाय के लोगों ने आपसी भाईचारे के साथ मातम का पर्व मोहर्रम शांतिपूर्ण मनाने का निर्णय लिया। बारी-बारी से उपस्थित लोगों ने अपनी बातों को रखा। लोगों ने कहा कि यहां मुहर्रम सहित सभी त्यौहार दोनों समुदाय के लोग मिलजुलकर आपसी भाईचारे के साथ मनाते आ रहे हैं। कहीं कोई परेशानी नहीं है। थाना प्रभारी ने कहा कि मातम का पर्व मोहर्रम शांतिपूर्ण आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें। यदि किसी तरह की अफवाह की सूचना मिलती है तो उसे तत्काल प्रशासन व पुलिस को बताएं। उस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। त्यौहार के दौरान आपसी सौहार्द बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर प्रशासन व पुलिस की कड़ी निगाह रहेगी। समाज में अशांति फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कोई भी हो। मोहर्रम के जुलूस के दौरान रूट चार्ट का फॉलो सभी लोग करेंगे। मौके पर पुलिस पदाधिकारी जितेंद्र कुमार, मुखिया उषा देवी, मुखिया मनोज कुमार ठाकुर, प्रमुख प्रतिनिधि रविंद्र कुमार पासवान, भाजपा अजा मोर्चा के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण राम, सदर तौहीद खान, सदर मुश्ताक अहमद शेख, शमीम खान, जिप प्रतिनिधि प्रमोद कुमार राम, विधायक प्रतिनिधि ओमप्रकाश गुप्ता, अशोक सेठ, भाजपा मंडल अध्यक्ष कुमार कनिष्क, विकास कुमार पांडेय, सदर नसीर अंसारी, हजारी प्रसाद, तस्लीम खान, चेंबर सचिव गोपाल प्रसाद जायसवाल, मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार, झामुमो नेता अमरनाथ पांडेय सहित बड़ी संख्या में दोनों समुदाय के लोग उपस्थित थे। 
 

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Dinesh Pandey

    Location: Shri Banshidhar Nagar Dinesh Pandey is Reporter at Aapki Khabar news channel from Shri Banshidhar Nagar

    –Advertise Here–

    News You may have Missed

    बारात से लौट रही कार पेड़ से टकराई, सवार बाल-बाल बचे

    बारात से लौट रही कार पेड़ से टकराई, सवार बाल-बाल बचे

    पांच दिसंबर को होगा मंत्रिमंडल का विस्तार, राजभवन में तैयारी शुरू

    पांच दिसंबर को होगा मंत्रिमंडल का विस्तार, राजभवन में तैयारी शुरू

    बकरी से टकराने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, गढ़वा रेफर

    बकरी से टकराने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, गढ़वा रेफर

    भाजपा विधायक दल का नेता कौन, तीन नाम पर मंथन, सीपी सिंह का पक्ष मजबूत, सदन में नए चेहरे को बनानी होगी पहचान

    भाजपा विधायक दल का नेता कौन, तीन नाम पर मंथन, सीपी सिंह का पक्ष मजबूत, सदन में नए चेहरे को बनानी होगी पहचान

    रंका से रामकंडा सड़क निर्माण में अनियमितता, ग्रामीणों ने किया विरोध

    रंका से रामकंडा सड़क निर्माण में अनियमितता, ग्रामीणों ने किया विरोध

    कमांडर की धक्के से बची हुई घायल गढ़वा रेफर

    कमांडर की धक्के से बची हुई घायल गढ़वा रेफर