
Location: कांडी
प्रखंड संसाधन केंद्र कांडी में प्रखंड स्तरीय कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में माध्यमिक स्तर के 17 और 19 वर्ष आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं ने एकल और युगल वर्ग में भाग लिया।
मुख्य अतिथि बीपीओ वीरेंद्र प्रसाद ने सभी वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया।
प्रतियोगिता में 17 वर्ष बालिका एकल वर्ग में आरुषि कुमारी (स्तरोन्नत हाई स्कूल बलियारी), बालक एकल वर्ग में शुभम कुमार (हाई स्कूल हरिहरपुर), 19 वर्ष बालिका एकल वर्ग में शाहीन परवीन (जमा दो हाई स्कूल कांडी), बालक वर्ग में नीतीश कुमार (हाई स्कूल खरौंधा) विजेता रहे।
17 वर्ष बालिका युगल वर्ग में चांदनी कुमारी और खुशबू कुमारी (उत्क्रमित हाई स्कूल सेमौरा), बालक युगल वर्ग में सीमांत कुमार मेहता और शुभम कुमार (हाई स्कूल हरिहरपुर), 19 वर्ष बालिका युगल वर्ग में अंजली कुमारी और लक्ष्मी कुमारी (कस्तूरबा विद्यालय कांडी) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
19 वर्ष बालक युगल वर्ग में कोई प्रतिभागी नहीं था।
प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
मौके पर बीआरपी सुनील कुमार, सीआरपी प्रभु राम, शिक्षिका आशा कुमारी सहित कई लोग उपस्थित थे।